Uttarpradesh || Uttrakhand

भ्रूण लिंग की जांच के बाद बताते थे बेटा होगा या बेटी, एक गलती से रंगे हाथों पकड़ाया गिरोह

Share this post

Spread the love

सोनीपत. कोख के कातिलों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे हरियाणा से लेकर यूपी तक सक्रिय थे. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लोनी गाजियाबाद से सामने आया है जहां वे गर्भवती महिला को तंग गलियों से लेकर एक ऐसे घर पर पहुंचते थे जहां सोनोग्राफी की मदद से गर्भ की जांच होती थी. सोनीपत और कैथल की पीएनडीटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल उत्तर प्रदेश के रोडवेज में कंडक्टर के पद पर तैनात जगत सिंह, महिला ममता और उसका बेटा अंकुर और सोनीपत के रहने वाले गौरव मालिक को पकड़ा है. फिलहाल मामले में लोनी- गाजियाबाद बॉर्डर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है.

बताया जा रहा है कि ममता नाम की महिला पिछले 10 साल से यह गिरोह चला रही थी. इस गिरोह में ममता का बेटा अंकुर और उत्तर प्रदेश सरकार के रोडवेज में कंडक्टर के पद पर तैनात जगत सिंह गिरोह का सदस्य था. मिली जानकारी के अनुसार कैथल की पीएनडीटी टीम को सूचना मिली थी कि सोनीपत में भ्रूण लिंग जांच की जाती है. इसके बाद सोनीपत पीएनटी टीम के अधिकारी सुमित कौशिक को इसकी सूचना दी गई.

गर्भवती महिला के भ्रूण की जांच करके बताया- पेट में लड़का है
सुमित कौशिक ने सोनीपत के रहने वाले गौरव मालिक से संपर्क किया और सारी बातें तय कीं. इसके बाद जांच के लिए गर्भवती महिला, गौरव मालिक के पास पहुंची तो वह उसे लेकर उत्तर प्रदेश के बड़ोत में जगत सिंह के पास ले गया. इसके बाद जगत सिंह ममता के पास ले गया. यहां ममता ने भ्रूण जांच के लिए 30 हजार रुपए लिए. इसके बाद बेटे अंकुर के साथ गर्भवती महिला को जांच के लिए भेजा. अंकुर, गर्भवती महिला को तंग गलियों से ले जाकर विनीत भारद्वाज के घर पहुंचा. यहीं गर्भवती महिला के भ्रूण की जांच की गई और उसे बताया कि बेटा होगा.

गिरोह में शामिल थे मां-बेटा, रंगे हाथों सब पकड़ाए
इस दौरान पहले से अलर्ट पीएनडीटी टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल अंकुर, उसकी मां ममता, उत्तर प्रदेश के बस कंडक्टर जगत सिंह और सोनीपत के रहने वाले गौरव मालिक को पकड़ा है. आरोपियों के पास से कुछ रकम भी बरामद हुई है. टीम ने बताया कि कुछ समय से इस गिरोह की जानकारी मिल रही थी. आज इन्‍हें रंगे हाथों पकड़ा गया है. फिलहाल मामले में लोनी गाजियाबाद बॉर्डर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है.

भ्रूण लिंग की जांच के बाद बताते थे बेटा होगा या बेटी, एक गलती से रंगे हाथों पकड़ाया गिरोह

4 आरोपियों को पकड़ा जबकि 1 हुआ फरार
कैथल पीएनडीटी अधिकारी गौरव पूनिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सोनीपत में भ्रूण लिंग की जांच होती है. इसके बाद सोनीपत के पीएनडीटी अधिकारी सुमित कौशिक को इसकी सूचना दी गई और सोनीपत और कैथल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है. वहीं इसमें एक आरोपी विनीत भारद्वाज फरार है. आरोपी 30 हजार में लिंग जांच करवाते थे.

Tags: Embryo, Haryana news, Kaithal news, Sonipat news, UP news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?