पटना. पटना एयरपोर्ट पर रविवार को फ्लाइट पकड़ने वाले लोगो के लिये बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है. अगर आपको रविवार को फ्लाइट पकड़नी है तो सामान्य दिनों की तरह नहीं बल्कि दो से तीन घंटे का समय लेकर चलना होगा. दरअसल पटना एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस दौरान एयरपोर्ट पर जानेवाले कई रास्तों को सील कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर मौजूदा एंट्री गेट जिसे पीर अली पथ के नाम से जाना जाता है, उसे आमलोगों के लिये बंद कर दिया गया है. केवल पश्चिमी गेट से ही आने और जाने की छूट होगी।मतलब निकास द्वार को ही प्रवेश द्वार बनाया गया है. शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक भीड़ बढ़ने की सभावना है, लिहाजा विमान पकड़ने वाले लोगो को विशेष सावधानी बरतनी होगी. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक पटेल गोलम्बर से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट का टिकट दिखाने पर ही जाने की अनुमति होगी. साथ ही पीएम मोदी के विमान आने के आधे घंटे पहले और आधे घंटे बाद ही किसी फ्लाइट के उड़ान भरने की इजाजत दी गई है.
इस दौरान कुछ फ्लाइट के आगमन और प्रस्थान में भी संशोधन किया गया है. पीएम मोदी के विमान के आने और जाने के बीच किसी को रनवे पर मूवमेंट की अनुमति नही दी जाएगी. एयरपोर्ट के विभिन्न नवनिर्मित भवनों पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के जवान और अफसरों की तैनाती कर दी गई है. सीआईएसएफ के अलावा 100 पुलिस अफसरों की एयरपोर्ट कैंपस में तैनाती कर दी गई है. एयरपोर्ट पर बने 5 टॉवर के साथ ही नियमित समयानुसार जवानों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी.
जहां तक पटना एयरपोर्ट की बात है तो पीएम की सुरक्षा के लिहाज से यहां क्यूआरटी की तैनाती कर दी गई है. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में अगले आदेश तक चलने वाला काम भी बंद कर दिया गया है. सभी नवनिर्मित बिल्डिंग पर पांच दर्जन से अधिक जवानों की तैनाती कर दी गई है. एयरपोर्ट के वीआईपी गेट की ओर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई है. पिछले दो-तीन दिनों से एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में निर्माण कार्य पूरी तरीके से रोक दिया गया है.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 02:08 IST