उधव कृष्ण/पटना. ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना ने नए सत्र से दो कोर्स की शुरुआत की है. अब यहां से स्टूडेंट्स इंटीग्रेटेड एमबीए और एमसीए कर सकते हैं. बीबीए के साथ एमबीए में एडमिशन का मौका मिलेगा. यह पांच साल की डिग्री होगी. वहीं, बीसीए करने वाले एमसीए कर सकते हैं. एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. डिग्री पांच साल की होगी. एमसीए, बीसीए, बीबीए, एमबीए इंटीग्रेटेड और एमसीए इंटीग्रेटेड के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट होगा. टेस्ट की तिथि बाद में जारी की जाएगी. इंटीग्रेटेड एमबीए और एमसीए के साथ-साथ स्टूडेंट्स इसमें एमबीए, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस, और एमबीए और एचआरडी में एडमिशन ले सकते हैं.
60- 60 सीटों पर होगा नामांकन
बता दें कि दोनों ही कोर्स में 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 10 जून है. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स https://www.lnmipat.ac.in पर जा सकते हैं.
देना होगा ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट
बता दें कि एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. वहीं, सीटों की संख्या की बात करें तो इंटीग्रेटेड एमबीए और एमसीए के साथ-साथ छात्र इसमें एमबीए (220 सीट), एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस (60 सीट) और एमबीए एचआरडी (60 सीट) में नामांकन ले सकते हैं. इसके साथ एमसीए (60 सीट), बीबीए (100 सीट), बीसीए (100 सीट) में भी नामांकन ले सकते हैं. बताते चलें कि एमसीए, बीसीए, बीबीए, एमबीए इंटीग्रेटेड और एमसीए इंटीग्रेटेड के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी. संस्थान के कुलसचिव सुधीर कुमार ने Local 18 को बताया कि एमबीए में नामांकन के लिए बैचलर डिग्री के साथ-साथ मैट स्कोर (सितंबर 2023 से मई 2024 तक), सीमैट, कैट 2023 का स्कोर मान्य होगा. हालांकि, अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है. जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है.
Tags: Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 20:36 IST