देवघर (झारखंड): आगामी 14 मई की तिथि बड़ी ही शुभ है. वैशाख माह, शुक्ल पक्ष, गंगा सप्तमी की तिथि, सर्वार्थ सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र के साथ वृषभ संक्रांति भी है, यानी इस दिन सूर्य देव वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. एक और खास बात है. वृषभ राशि में गुरु बृहस्पति पहले से विराजमान हैं. ऐसे में गुरु सूर्य की युति बनेगी. शुभ दिन दो शुभ ग्रहों की युति कई राशियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगी. इस युति का प्रभाव अगले एक माह तक तमाम राशि वालों के दुख दूर करेगा.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि 12 सालों के बाद देवगुरु बृहस्पति और सूर्य की युति वृषभ राशि में होने जा रही है. एक और जहां गुरु वृषभ राशि में पहले से ही विराजमान हैं, वहीं सूर्य 14 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस साल 14 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग के साथ पुष्य नक्षत्र भी है, जो अति शुभ माना जाता है. इन योग में सूर्य और गुरु की युति बेहद शुभ परिणाम लेकर आएगी.
शनि के प्रभाव से भी दूर होंगे सूर्य
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सूर्य के वृषभ राशि में पहुंचते ही एक और परिवर्तन होगा. सूर्य शनि की तीसरी दृष्टि से दूर हो जाएंगे. इससे उनका और शुभ परिणाम देखने को मिलेगा. वर्तमान में सूर्य मेष राशि में विराजमान हैं. ऐसे में कुंभ में बैठे शनि सूर्य पर अपनी तीसरी दृष्टि डाल रहे हैं, जिससे उच्च का सूर्य शुभ फल देने में कमजोर पड़ रहा है. वहीं, सूर्य-गुरु की युति का प्रभाव कुछ जातकों पर ऐसा पड़ेगा कि उनको शून्य से शिखर तक पहुंचा सकता है.
इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ
वृषभ: इस राशि में ही गुरु-सूर्य की युति होने जा रही है, जिसके कारण वृषभ राशि के ऊपर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. शारीरिक कष्ट समाप्त हो जाएंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ सैलरी में भी बढ़ोतरी होने वाली है. करियर और कारोबार में भाग्य साथ देगा, जिससे हर कार्य में सफलता मिलेगी. शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन असफल हो जाएंगे. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है.
सिंह: इस राशि के जातकों पर गुरु-सूर्य की युति का बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इनकम में बढ़ोतरी होने वाली है. खर्च भी कम होगा, जिस वजह से बैंक बैलेंस बढ़ने वाला है. बाजार में किए गए पुराने निवेश से आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. नए व्यापार की शुरुआत कर रहे हैं तो जल्द ही आपका व्यापार चल पड़ेगा. कर्म भाव में इस युति के बनने से नौकरी-पेशा में भी लाभ होने वाला है.
कन्या: इस राशि के जातकों पर गुरु-सूर्य युति बेहद सकारात्मक प्रभाव डालने वाली है. संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. संतान को नौकरी में सफलता मिल सकती है या अविवाहित का विवाह तय हो सकता है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने वाले हैं. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. चार धाम की यात्रा पर निकल सकते हैं. भाग्य भाव में युति बनने से हर काम आपका बनेगा.
वृश्चिक: इस राशि जातक के ऊपर भी बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. अविवाहित युवतियों का विवाह तय हो सकता है. अचानक धन लाभ का भी योग बन रहा है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. विदेश जाकर पढ़ाई करने का भी योग बन रहा है. जो कार्य करेंगे, सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए जॉब के नए अवसर प्राप्त होंगे. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. शारीरिक कष्ट समाप्त होने वाला है.
Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 20:02 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.