Uttarpradesh || Uttrakhand

घर के बगल से नहीं, पेट्रोल लेने 15 किलोमीटर दूर जाते हैं यहां के लोग, आप भी जानिए कारण

Share this post

Spread the love

पश्चिम चम्पारण. पेट्रोल या डीजल एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई अपने नजदीकी पंप से ही लेना चाहता है. लेकिन यदि हम आपसे ये कहें कि बिहार में एक ऐसी भी जगह है, जहां के लोग वाहनों को चलाने वाले ईंधन की खरीदारी, घर के आस–पास मौजूद पंपों से नहीं, बल्कि 10–15 किलोमीटर दूर जाकर करते हैं, तो कैसा लगेगा ? आप ये समझेंगे कि एक ये सिर्फ एक मज़ाक है. लेकिन आपको बता दें कि ये बात पूरी तरह से सच है. दरअसल, बिहार के पश्चिम ज़िले के मधुबनी प्रखंड के बांसी क्षेत्र के लोग पेट्रोल तथा डीजल की खरीदारी घर के आस–पास स्थित पंपों से नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से करते हैं.

पेट्रोल लेने उत्तर प्रदेश जाते हैं बिहार के लोग
जिले के मधुबनी प्रखंड के बांसी क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप के स्टाफ नीतीश कुमार बताते हैं कि बांसी क्षेत्र के ज्यादातर लोग पेट्रोल या डीजल की खरीदारी के लिए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का रुख करते हैं. हालांकि इस क्षेत्र में दर्जनों फ्यूल स्टेशंस हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग यूपी का ही रुख करते हैं. इसका एकमात्र कारण यह है कि यूपी की तुलना में बिहार में पेट्रोल तथा डीजल की कीमत महंगी है. बांसी क्षेत्र में ऑटो ड्राइवर के रूप में काम कर रहे नरकटियागंज निवासी कोदई पटेल बताते हैं कि यूपी में फिलहाल पेट्रोल की कीमत करीब 94 रुपये कुछ पैसे प्रति लीटर है. वहीं बांसी स्थित पेट्रोल पंपों पर यह 107.34 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रही है. ठीक इसी प्रकार डीजल भी यूपी की तुलना में बिहार में 6 से 7 रुपये प्रति लीटर महंगा है.

बिहार तथा यूपी में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत
बता दें कि बांसी, यूपी की सीमा पर बसा हुआ एक गांव है, जो बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के मधुबनी प्रखंड के अंतर्गत आता है.ऑटो ड्राइवर पटेल के अनुसार, इस प्रखंड के ज्यादातर क्षेत्रों से ( बांसी, तमकुहां, धनहां ) लोग पेट्रोल तथा डीजल के लिए उत्तर प्रदेश का ही रुख करते हैं. भले ही उन्हें 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय ही क्यों न करनी पड़े.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, बिहार में आज (11 मई 2024) पेट्रोल की कीमत 107.31 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को बिहार में पेट्रोल की औसत कीमत 106.21 रुपये प्रति लीटर थी.अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश की, तो यूपी में पेट्रोल की औसत कीमत 95.04 रुपये प्रति लीटर है.

Tags: Bihar News, Champaran news, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?