विशाल झा /गाज़ियाबाद : मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन बच्चा अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करता है. लेकिन कुछ मां ऐसी भी होती हैं, जो इस दिन अपने बच्चों से काफी दूर होती हैं. जेल की सलाख़ों के पीछे बंद उन सभी मां की आंखें तब नम हो गई, जब सामने से उनके बच्चे आते हुए दिखे. दरअसल मदर्स डे के अवसर पर डासना जिला कारागार में बच्चे और मां के प्यार को बढ़ावा देने के लिए जेल प्रशासन द्वारा बच्चों की मुलाक़ात उनकी मां से कराई गई.
एक मां ने लोकल 18 को बताया कि इस दिन सभी अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हैं, उनके साथ बाहर घूमने जाते हैं. पर जेल प्रशासन की वजह से मेरे बच्चे आज के दिन मेरे साथ हैं. वो बेहद खुश हैं और मेरे लिए गुलाब भी लेकर आए थे. जेल अधीक्षक अलोक सिंह ने बताया कि इस दिन जेल में बंद मां से उनके बच्चों की मुलाकात कराई जाती है. जिससे बच्चे का अपने मां के प्रति जुड़ाव होता है. इसलिए ही इस अवसर पर बच्चों और मां के मिलने के लिए व्यवस्था की गई है.
9वीं कक्षा में पढ़ने वाली आस्था (बदला हुआ नाम ) बताती है कि अब उनका स्कूल बदल गया है. आज मां को आकर यही बताया कि अब नया स्कूल कैसा है और वहां कैसे जाती हूं. मेरे मम्मी -पापा दोनों ही अलग अलग जेल में बंद हैं. ऐसे में खुद को काफी संभालकर कोई काम करना पड़ता है. मम्मी से आज भी यही सवाल पूछा की घर कब आओगी.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 08:25 IST