Uttarpradesh || Uttrakhand

‘घर में रहती हो, तो किराया भरो…’ पत्नी से रेंट वसूलता है करोड़पति, नहीं देता कोई सुख-सुविधा!

Share this post

Spread the love

आपने कई बार सुना होगा कि करोड़पति पति अपनी पत्नियों को रानियों की तरह ट्रीट करते हैं. उन्हें कोई काम नहीं करने देते. आपने कई ऐसी खबरें पढ़ी होंगी, जिसमें रईस पति की पत्नी होने की वजह से महिलाएं बहुत कुछ डिमांड कर लेती हैं और उन्हें ये हासिल भी हो जाता है. आज बात एक ऐसी पत्नी की, जो रईस पति के साथ रहने के बाद भी खुश नहीं है.

पत्नी की शिकायत है कि उसका पति उसे करोड़पति की बीवी होने का कोई सुख नहीं लेने देता. वो उससे घर में रहने का रेंट भी चार्ज करता है और उसकी छोटी-छोटी चीज़ों का भी बिल नहीं भरता. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपने साथ हो रहे अजीब व्यवहार के बारे में बताया है.

बीवी से किराया वसूलता है करोड़पति
OrigamiTorbie नाम के अकाउंट से महिला ने बताया है कि उसका पति करोड़पति है, बावजूद इसके वो 17 साल से उससे घर का किराया वसूल रहा है. इन दोनों का रिश्ता पिछले 18 साल से है और 6 साल पहले इनकी शादी हुई है. इनके कोई बच्चे भी नहीं हैं. पति रिटायर हो चुका है और उसे अपने परिवार से खूब पैसा मिला है. बावजूद इसके वो उससे घर में रहने का किराया लेता है और छोटे-मोटे खर्चे भी नहीं उठाता. महिला अब भी काम करती है और पति घर पर रहकर अपना रिटायरमेंट एंजॉय कर रहा है. वो अपने सारे शौक पत्नी को छोड़कर पूरे करता है.

खुद जीता है रईसी से, बीवी को पूछता तक नहीं
महिला ने बताया है कि महामारी के दौरान जब वो रिमोर्ट वर्किंग कर रही थी, तब उसे पता चला कि उसका पति अपने दिन कितने रईसी ठाठ में गुजारता है. वो सुबह देर से उठता है और गोल्फ खेलने चला जाता है. वापस आकर बढ़िया खाना बनाता है और पूरा दिन टीवी देखता है. अपने दोस्तों के साथ बात करता रहता रहता है और वीकेंड प्लान बनाता है. लोगों ने महिला की पोस्ट पढ़ने के बाद कहा कि वो आपका पति नहीं बल्कि मकानमालिक है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?