Uttarpradesh || Uttrakhand

अनिल अंबानी को बड़ी राहत, रिलायंस कैपिटल के बिकने का रास्ता साफ, मिल गई मंजूरी

Share this post

Spread the love

रिलायंस कैपिटल का...- India TV Paisa

Photo:FILE रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण

इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर इरडा (IRDAI) ने रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के अधिग्रहण के लिए हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) की बोली को सशर्त मंजूरी दे दी है। आईआईएचएल के एक प्रवक्ता ने कहा, ”हमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कल (10 मई, 2024) इरडा से मंजूरी मिलने की खुशी है। मंजूरी कुछ नियामक, वैधानिक और न्यायिक मंजूरियों/ अनुपालनों के अधीन है।”

जल्द पूरा होगा अधिग्रहण

प्रवक्ता ने कहा कि आईआईएचएल अधिग्रहण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसका लक्ष्य एनसीएलटी की निर्धारित तिथि 27 मई, 2024 तक इसे पूरा करने का है। उन्होंने कहा, ”हम इस अवसर पर नियामकों और प्रशासकों सहित सभी हितधारकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।”

27 मई है समयसीमा

इससे पहले आईआईएचएल के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने कहा था कि आईआईएचएल इस सौदे के लिए नवंबर से ही भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के संपर्क में है। उन्होंने कहा था कि आईआईएचएल इरडा की मंजूरी के 48 घंटे के भीतर बोली राशि का भुगतान करके सौदा पूरा कर लेगी। आरकैप की 9,650 करोड़ रुपये की खरीद प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की 27 मई की समयसीमा खत्म होने में कुछ दिन बचे हैं।

इरडा ने लोन पर जताई थी आपत्ति

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले इरडा ने उस लोन के बारे में आपत्ति व्यक्त की थी, जिसे आईआईएचएल ने रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए जुटाने की योजना बनाई है। इरडा की राय है कि प्रमोटर्स को अपनी पूंजी निवेश करनी चाहिए, क्योंकि बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों के धन का प्रबंधन करती हैं और एक नियामक के रूप में पॉलिसीधारकों के हितों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Latest Business News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?