कोलकाता: लोसभा चुनाव 2024 में तीन चरण का मतदान हो चुका है. सोमवार को चौथे चरण का मतदान होना है. सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिहार, बंगाल को पिछड़ा बना दिया.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपके उत्साही चेहरे मुझे बता रहे हैं कि भाजपा को 2019 से भी अधिक जनादेश मिलने वाला है. बंगाल कह रहा है, “फिर एक बार, मोदी सरकार!”
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 12:03 IST