Uttarpradesh || Uttrakhand

ससुराल से लड़की ने मायके लगाया फोन, कहा- हैलो, मगर मिला ये जवाब, तुरंत पति से बोली जल्दी चलो मां के घर

Share this post

Spread the love

Report:  Syad Qayam Raza

पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने ससुराल से अपनी मां से बात करने के लिए फोन लगाया, लेकिन मां से बात नहीं हो पाई. बल्कि उसे ऐसा जबाव मिला कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद वह घबराकर अपने सुसराल वालों के साथ मायके जा पहुंची. जब घर के अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए.

पीलीभीत में एक महिला की मौत हो गई. आरोप है कि महिला के बेटे ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना बीसलपुर नगर के मोहल्ला की है. बताया जा रहा है कि मृतक बिंदु देवी की बेची शीतल ने अपनी मां से बात करने के लिए ससुराल से फोन लगाया था. उसके भाई ने मां का फोन उठाया और गाली-गलौज करने लगा.

यह भी पढ़ेंः Himachal News: दवा फैक्ट्री में बना रहे थे ‘जहर’, मिली 70 लाख गोलियां, तस्करों ने खोले कई राज

घर के भीतर पड़ा था महिला का शव
बेटी ने जब मां के बारे में पूछा तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद शीतल अपने घर से ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मां के घर पर आई, तो मकान बंद मिला. उसने पुलिस को सूचना देकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर मां मृत्यु अवस्था में पड़ी हुई मिली. शीतल ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भाई बृजेश उर्फ सागर ने मां के साथ मारपीट कर जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी है.

ससुराल से लड़की ने मायके लगाया फोन, कहा- हैलो, मगर मिला ये जवाब, तुरंत पति से बोली जल्दी चलो मां के घर

शराबी बेटा करता था मारपीट
आरोप है कि शुक्रवार को भी भाई ने मां के साथ मारपीट की थी. शराब पीने के लिए 2000 रुपये लेकर गया था. 6 माह पहले भी उसने मां को पीटा था. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Pilibhit news, UP news, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?