नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने AAP विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही आगे देश की कमान संभालेगी और आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी. इसके साथ ही 2 तारीख को मुझे फिर वापस (तिहाड़ जेल) जाना है, इसके बाद आप लोगों को ही पार्टी संभालनी होगी.
AAP विधायकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का आदेश किसी चमत्कार से कम नहीं था. पिछले कई महीनों से जो घटनाक्रम चल रहा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है भगवान हमसे कुछ करवाना चाह रहे हैं. मुझे चिंता रहती थी कि दिल्लीवालों का काम हो रहा है या नहीं… मुझे लगता था अगर हम इसमें पिछड़ गए तो हम नेतृत्व में पिछड़ जाएंगे, लेकिन आप लोगों ने अच्छा काम किया.’
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 12:45 IST