सांप को सामने देखकर ही लोग खौफ से भर जाते हैं और अगर ये काट ले, और वक्त पर इलाज न मिले तो इंसान की मौत 80 फीसदी तय मान ली जाती है. यही वजह है कि कोई भी इस खतरनाक जीव के आस-पास भी नहीं फटकना चाहता. कोबरा जैसे खतरनाक सांपों का ज़हर तो ऐसा जानलेवा होता है कि इंसान को मौके पर ही मौत की नींद सुला सकता है.
सांप के डंसने से इंसान की मौत भी हो सकती है, ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन आखिर सांप का ज़हर करता क्या है? ये खून के साथ किस तरह से रिएक्ट करता है, ये हम आपको एक वीडियो के ज़रिये बताएंगे. वीडियो में आपको दिखाई देगा कि इंसान का खून ज़हर के साथ मिलते ही कैसा भयानक नज़ारा पेश करता है.
सांप काटने से ऐसा हो जाता है इंसानी खून
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कांच के जार में इंसानी खून कलेक्ट करके रखे हुए हैं. इसी बीच एक ज़हरीले सांप का ज़हर इसमें सीरिंज के ज़रिये एक ही बूंद डाला जाता है. ज़हर के पड़ने के कुछ ही सेकंड्स बाद खून की हालत ये हो जाती है के ये पूरा जम जाता है. एक बर्तन से दूसरे बर्तन में ट्रांसफर करने पर भी ये पिघलता नहीं बल्कि थक्का बन जाता है. यही वजह है कि ज़हर के ज़रिये ब्लड क्लॉटिंग होकर इंसान मर जाता है.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 13:02 IST