सुशील सिंह/ मऊ: अगर आप बेरोजगार हैं, तो मछली पालन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कुछ ऐसा ही किया है मऊ जिले के एक बेरोजगार युवक रविन्द्र ने. बारहवीं पास रवीन्द्र को जब नौकरी नहीं मिली, तो उसने अपने आस पास के लोगों को देखकर मछली पालन का कार्य शुरू किया. इससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है.
रविंद्र ने बताया कि जब उसे नौकरी नहीं मिली तो तालाब खुदवाकर उसमें मछली पालन का काम शुरू किया. रविंद्र कुमार ने कहा कि मैंने एक बीघा में तालाब खुदवाया है. साथ उसके पास एक छोटा तालाब भी मेरे पास है. उन्होंने कहा कि 3000 छोटे-छोटी मछलियां उसमें डाली जाती हैं और फिर जब वह बड़ी हो जाती हैं, तो उन्हें बड़े तालाब में छोड़ दिया जाता है. रविंद्र ने बताया कि मछली का एक छोटा सा बच्चा भी 5 रुपए में मिलता है. रविंद्र कुमार ने बताया कि अगर बच्चे अच्छे से बड़े हो जाएं तो एक बार में 25 से 30 हजार की मछली हम लोग बेच देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि साल में हम लोग तीन बार छोटी मछलियां अपने पोखर में डालते हैं और इस तरह से हमारी साल भर की कमाई करीब 1 लाख रुपए हो जाती है.
कैसे करें मछली पालन
रविंद्र कुमार ने बताया कि अगर आपको मछली पालन शुरू करना है, तो शुरू में थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है. पहले तो आपको पोखरा खुदवाना होगा. जिसमें आपका खर्च आएगा. इसके बाद मछलियों के बच्चे जब खरीदने जाएंगे तो उसके लिए भी पैसे लगेंगे. मछली पालक रविंद्र कुमार ने बताया कि अगर आपको मछलियां पलानी हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आपके पास ट्यूबवेल हो. अगर आपके पास ट्यूबवेल नहीं होगा, तो आपको तालाब में बराबर ताजा पानी छोड़ने में समस्या आ सकती है. इससे मछलियों की वृद्धि सही गति से नहीं हो पाएगी.
कितने समय में बिक्री के तैयार हो जाती हैं मछलियां
रविंद्र कुमार ने बताया कि जब आप छोटी मछलियां तालाब में डालते हैं, तो उन्हें तैयार होने में 3 महीने का समय लगता है. हालांकि इस दौरान आपको उनके चारे की भरपूर व्यवस्था करनी होगी. रविंद्र कुमार ने कहा कि चारे की एक बोरी 35 किलोग्राम की होती है. जिसकी कीमत हमें 2100 रुपए चुकानी होती है. वहीं वह कहते हैं कि मछली पालन अच्छा व्यवसाय है. इसमें आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, बस आपको कई सारी जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 14:51 IST