Uttarpradesh || Uttrakhand

सिर्फ 3-4 खिलाड़ियों ने खाना खाया… मैं कल रात सो नहीं सका.. उप कप्तान ने प्लेऑफ में पहुंचने के बाद ड्रेसिंगरूम का खोला राज

Share this post

Spread the love

हाइलाइट्स

केकेआर IPL 2024 प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई हैउप कप्तान नितीश राणा ने चोट से उबरकर मुंबई के खिलाफ वापसी की

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. इस मुकाबले में टीम के उप कप्तान नितीश राणा ने चोट से उबरकर वापसी की. नितीश ने 23 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. केकेआर को आखिरी ओवर में जीत मिली. मैच के बाद नितीश राणा ने कहा कि उनकी टीम की सफलता का राज हार या जीत के समय खिलाड़ियों की एकजुटता है. जो एक दूसरे को सपोर्ट करते रहते हैं. नितीश ने कहा कि उनकी टीम पिछले 2 वर्षों से ऐसा नहीं कर पा रही थी.

2 बार के चैंपियन केकेआर (KKR) ने (बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित की. वह नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाली पहली टीम है. यह 2021 के बाद पहला अवसर है जबकि केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंची है. राणा ने मैच के बाद कहा,‘हम एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं. हमारे ड्रेसिंग रूम में इसी तरह का माहौल है. एक दूसरे का समर्थन करना बेहद महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि पिछले एक या दो वर्षों में टीम में इस चीज की कमी थी.’

मुंबई इंडियंस की मुट्ठी में था मैच… आखिरी 6 गेंद पर 22 साल के गेंदबाज ने कर दिया खेल, अकेले यूं पलट दी बाजी

‘मैं उस दिन ड्रेसिंग रूम के माहौल का गवाह रहा हूं’
केकेआर को सबसे बड़ा झटका पंजाब किंग्स के खिलाफ लगा था. पंजाब किंग्स ने तब 262 रन का लक्ष्य हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया था. बकौल नितीश राणा,‘उस दिन हमें बहुत बुरा लगा था. मैं उस दिन ड्रेसिंग रूम के माहौल का गवाह रहा हूं. तब केवल तीन या चार खिलाड़ियों ने ही रात का भोजन किया था.’ नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में पिछले सत्र में टीम की अगुआई करने वाले राणा ने उंगली की चोट से उबरने के बाद वापसी की है. वह पिछले 10 मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने 23 गेंद पर 33 रन की पारी खेली. नितीश राणा ने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो चोटिल होने के कारण मैं 20-22 दिनों तक बल्ला नहीं छू पा रहा था. इसके बाद परिस्थितियां अनुकूल होती गई. मैं मन ही मन में पारी खेलता था.’

केकेआर के खिलाड़ी एकजुट प्रदर्शन कर रहे हैं
इससे पहले केकेआर ने 2021 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. उसके गेंदबाज और ओपनर शानदार फॉर्म में हैं. सुनील नारायण और फिल साल्ट ओपनिंग में तबाही मचा रहे हैं वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा संग रसेल बल्लेबाजों की क्लास लगा रहे हैं.

Tags: IPL 2024, KKR, Nitish rana

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?