Uttarpradesh || Uttrakhand

In this restaurant now food is served not by waiters but by robots, this is how robots work – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

प्रयागराज. आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी के विस्तार अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो नवीन टेक्नोलॉजी से अछूता हो. जब से नैनो टेक्नोलॉजी का विकास हुआ तब से घर की देखभाल से लेकर अब रेस्टोरेंट तक इस तकनीक का प्रयोग इंसान की जगह किया जा रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अब मशीन इंसान को पूरी तरह से हर कामों में रिप्लेस कर रही है. इन सब का एक अनूठा प्रयोग प्रयागराज में भी देखने को मिलता रहा है. यहां अब आदमी नहीं बल्कि रोबोट के द्वारा खाना परोसने का काम किया जा रहा है.

रोबोट बन गया वेटर

प्रयागराज में म्युहाल चौराहे के पास स्थित दी येलो हाउस रेस्टोरेंट अब वेटर की जगह पर रोबोट खाने के ऑर्डर ले रहा है. यह प्रयागराज का सबसे अनूठा रेस्टोरेंट बन गया है. क्योंकि, यहां पर तकनीक के बेहतर प्रयोग के द्वारा अब वेटर की जगह रोबोट को वेटर बना दिया गया. इसका काम होता है कि जिस टेबल से आर्डर मिला हो उस टेबल तक उसे ऑर्डर को समय से पहुंचाना.

ऐसे करता है रोबोट अपना काम

रोबोट नैनो टेक्नोलॉजी के प्रयोग से तैयार किया गया है जो सेंसर बेस पर काम करता है. रोबोट के लिए एक ट्रैक बनाया गया है, जिस पर रोबोट चलता है. इसमें मिले ऑर्डर के टेबल नंबर को फीड कर दिया जाता है और रोबोट इस टेबल के सामने जाकर रुक जाता है. ऑर्डर देने वाले अपना खाना उतार लेते हैं. सिर्फ रोबोट में लगी एग्जिट बटन को टच करते ही रोबोट घूम कर अपने निर्धारित स्थान पर चला जाता है.

यह हैं सुविधाएं

रोबोट रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के फास्ट फूड, स्टार्टर, नूडल्स मिल जाते हैं. यहां पर सस्ते दाम पर चाय एवं काफी भी उपलब्ध है. इसके साथ ही आने वाले लोगों के लिए वेज एवं नॉनवेज दोनों प्रकार की व्यंजन उपलब्ध हैं. यहां आने लोग भी रोबोट को देखकर अचंभित हो जाते हैं.

Tags: Allahabad news, Food, Food 18, Robot

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?