बोकारो: केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ देश के नामचीन टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी परीक्षा का आयोजन बोकारो में 15 मई से होगा. जिसमें विषय अनुसार 15 से 18 मई तक पेन-पेपर यानी ऑफलाइन मोड में परीक्षा होगी. वहीं 21 से 24 मई तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए बोकारो जिले में कुल 10 केंद्र बनाये गये हैं, जहां अलग-अलग पालियों में विभिन्न विषयों की परीक्षा ली जायेगी.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र में सेक्टर 6 में क्रेसेंट पब्लिक स्कूल और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) चास, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-4, रेलवे कॉलोनी स्थित होली क्रॉस स्कूल, सेक्टर पांच के चिन्मय विद्यालय और श्री अयप्पा पब्लिक,गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस सेक्टर 5 ) और सेक्टर चार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस बोकारो) को शामिल किया गया है.
जानिए क्या है शेड्यूल
बोकारो के सभी सेंटरों को मिलाकर पहले दिन 15 मई को 4062, दूसरे दिन 2573, तीसरे दिन 900 व चौथे दिन 18 मई को कुल 543 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंने कि संभावना है. 15 से 17 मई की अवधि में रोजाना चार विषयों की परीक्षा होगी. वहीं 18 मई को तीन पालियों में तीन विषयों की परीक्षा होगी.
पहले सेंटर के बारे में लें अच्छी जानकारी
वहीं बोकारो में एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ.एएस गंगवार ने कहा कि सीयूइटी यूजी परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थी एग्जाम सेंटर के बारे में अच्छी से जानकारी कर लें और समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचे और कदाचार-मुक्त शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दें.
Tags: Bokaro news, Education news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 19:23 IST