भोपाल: राजधानी भोपाल में सोमवार यानी की 13 मई को 80 से ज्यादा जगहों पर पानी की सप्लाई बंद की जायेगी. कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं की जा सकेगी. इसमें कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं. कटौती का कारण बिजली विभाग के मिंटनेस का काम है. कोलार के जलप्रदाय परियोजना फिल्टर प्लांट में बिजली की सप्लाई बंद की जायेगी. जिसकी वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी. सप्लाई सुबह के 11 बजे से लेकर रात के 7 बजे तक बंद रहेगी. बिजली एवं जनप्रदाय विभाग द्वारा लोगों को सूचित किया जाता है कि पानी से संबंधित सभी काम समय से निपटा लें तथा पानी को पहले ही भर कर रख लें.
यहां नहीं आयेगा पानी
इन 80 इलाकों में भोपाल के कई क्षेत्र शामिल हैं. राजधानी के अरेरा कॉलोनी के ई 6, ई 7, शास्त्री नगर, सुनहरी बाघ, 12 दफ्तर झुग्गी का छेत्र, चौकी इमामबाड़ा, सपना लॉज, अली अजीज मस्जिद, हवामहल रोड, 228 क्वार्टर, न्यू एमएलए. क्वार्टर, बुधवारा, रेशम केंद्र, नूर महल रोड, काज़ी कैंप रोड, मडवाड़ी रोड, इब्राहिमपुरा, तलैया थाना, छावनी, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, मंगलवारा, आजाद मार्केट, आरिफ नगर, इस्लामपुरा, इतवारा, कंजरपूरा, कोतवाली रोड शामिल है.
वहीं वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, बलाहीपुरा, अमर बस्ती, बढ़ाईपुरा, बाघ नुजहत अफजा, राम मंदिर, पटेल नगर, संगम टॉकीज, बाल विहार, मेडिकल बाजार, छोला विश्राम घाट, शांति नगर, खजूर वाली गली, कबाड़खाना, आरिफ नगर, निशातपुरा, 6 गालियां, छोटी मस्जिद, फॉर्च्यून शालीमार, बैंक कॉलोनी, बढ़खेड़ी कलां, नई शबरी नगर, डी आर पी लाइन, शिवाजी नगर, एमआईजी, एलआईजी कॉलोनी, वार्ड नंबर 49 मल्टी, दाना पानी, अंसल प्रधान, नुपुरकुंज, तुलसी नगर, पारस सिटी एवम इनके आस पास के इलाकों में सुबह के 11 बजे से लेकर रात के 7 बजे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 19:40 IST