Uttarpradesh || Uttrakhand

3 CUSB students got placement in Bajaj Allianz on an annual package of Rs 6 lakh… – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

कुंदन कुमार/गया. बिहार के गया में स्थित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के बीए एलएलबी फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए बजाज आलियांज द्वारा एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई जिसमें विश्वविद्यालय के कानून और शासन विभाग के तीन छात्रों को स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार प्रक्रिया के दौर के बाद प्लेसमेंट कंपनी बजाज एलियांज द्वारा अंतिम रूप से जॉब के लिए चुना गया. बीए एलएलबी 10वें सेमेस्टर के छात्र कुमार सत्यम, अमित कुमार और राजदीप भकत को अंतिम दौर के साक्षात्कार के बाद नौकरी का प्रस्ताव मिला.

सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह और रजिस्ट्रार कर्नल राजीव कुमार सिंह ने लॉ के छात्रों को डिग्री मिलने से पहले नौकरी का अवसर मिलने पर छात्रों को बधाई दी है. कुलपति प्रो. सिंह ने डीन और कानून के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव और इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सेल के समन्वयक, डॉ. पूनम कुमारी सहायक प्रोफेसर, कानून के साथ-साथ अन्य समर्पित संकाय सदस्यों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्लेसमेंट कानून के छात्रों के लिए नए क्षेत्र खोलते हैं जो पारंपरिक नौकरियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या हुआ तेरा वदा! घरवालों के खिलाफ जाकर की लव मैरिज, 20 दिन बाद गर्भवती पत्नी को छोड़ पति हुआ फरार, फिर..

5.96 लाख का मिला पैकेज
विस्तृत जानकारी देते हुए लॉ विभाग के प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ. पूनम कुमारी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा दिया जाने वाला शुरुआती पैकेज 5.96 लाख रुपये प्रति वर्ष है. उन्होंने बताया कि भर्ती करने वाली कंपनी लगातार दूसरे साल कैंपस में आई है और विभाग से छात्रों का चयन किया है. डीन और हेड प्रो. एस.पी. श्रीवास्तव के साथ-साथ विधि संकाय के अन्य संकायाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार मिश्रा, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार दास, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. अनंत प्रकाश नारायण, श्री मणि प्रताप, डॉ. कुमारी नीतू, डॉ. अनुजा मिश्रा, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. नेहा शुक्ला एवं डॉ. चंदना सूबा ने भी सफल छात्रों को बधाई दी.

Tags: Bihar News, Career Tips, Gaya news, Job and career, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?