Uttarpradesh || Uttrakhand

कभी नहीं थे बच्चे पालने के पैसे, कड़ी मेहनत कर बेटी को बनाया दिया फैशन डिजाइनर

Share this post

Spread the love

Neena Gupta daughter Masaba Gupta panchayat actress painful story- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
नीना गुप्ता

मदर्स डे पर नीना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सुन और देखकर आपके आंखों से आंसू आ जाएंगे। भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी लाइफ को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश कैसे की है इस बारे में बताया है। साथ ही अपनी बेटी मसाबा को बहुत ही प्यारी सलाह भी दी है जो अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिनेत्री ने शेयर किया कि कैसे कई चुनौतियां के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पाला है।

नीना गुप्ता ने किया खुलासा

मसाबा ने नीना के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीना ने अपनी बेटी के बारे में खुलकर बात की। मसाबा को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि ‘यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। बच्चे पैदा करना आसान है… बस भगवान पे भरोसा रखो, सब हो जाता है। जैसी कि तुम जानती हो जब तुम्हारा जन्म हुआ तो मेरे पास केवल 2000 रुपये थे और मैं एक एक्ट्रेस हूं क्योंकि मेरा का ही ऐसा था। हां मुझे टेंशन थी, लेकिन सब हो जाता है। मेरे पास नानी रखने के लिए भी पैसे नहीं थे, भगवान जी ने मेरी बुआ को भेज दिया। आपको तो मेहनत तो करनी पड़ेगी, लेकिन इसे लेकर टेंशन मत लीजिए, बच्चे पल जाते हैं। आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन सब हो जाता है।’

मसाबा गुप्ता ऐसे बनी फैशन डिजाइनर

नीना गुप्ता की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ रिलीज होने के पहले उनकी बेटी मसाबा ने खुलासा किया कि उनकी मां के खाते में केवल 2000 रुपये थे। आज नीना गुप्ता की बेटी मसाबा मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। मसाबा ने बताया कि, ‘जब मैं पैदा हुई थी, मेरी मां के बैंक खाते में 2000 रुपये थे। मैंने अपनी मां से बहुत सी बातें सीखीं और जाना कि उन्हें कितनी कठिनाइयों का समाना करना पड़ा है। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि आप मेरी मां हैं। आज मैं फैशन डिजाइनर भी आपकी वजह से हूं।’

मसाबा गुप्ता का पहला बच्चा

नीना गुप्ता ने मसाबा को सिंगल मदर बनकर पाला है। 2008 में उन्हें प्यार मिला और उन्होंने विवेक मेहरा से शादी कर ली। वहीं मसाबा गुप्ता ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी।

Latest Bollywood News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?