Uttarpradesh || Uttrakhand

20 दिन में दो बार शादी…बना एक बच्चे का पिता! पत्नी से छुपकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर..

Share this post

Spread the love

गुलशन कश्यप/ जमुई:- बिहार में पकड़ौआ विवाह का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब हाल ही में जमुई जिले से यह घटना सामने आई है, जहां एक महीने में एक युवक की दो बार शादी करा दी गई. सबसे मजेदार बात यह है कि दोनों ही शादियों के दौरान वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इस दौरान दोनों ही बार वह पकड़ा गया और ग्रामीणों ने उसकी शादी करा दी. मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र का है, जहां महज 19 साल की उम्र में एक युवक दो-दो पत्नियों का पति बन गया है. इतना ही नहीं, वह इन बीस दिनों में एक बच्चे का पिता भी बन गया.

फेसबुक पर हुआ प्यार, तो मिलने पहुंचा था युवक
मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र का है, जहां अक्षरा गांव के रहने वाले प्रदीप तांती के पुत्र 19 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव की रहने वाली प्रीती कुमारी से फेसबुक पर प्यार हुआ था. प्रीति पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी. लेकिन प्यार में पड़ने के बाद दोनों को इन सब बातों की परवाह नहीं रही. फिर एक दिन विनोद ने प्रीति से मिलने का प्लान बनाया और 22 अप्रैल को अपनी प्रेमिका प्रीति से मिलने उसके घर पहुंच गया. लेकिन इस दौरान विनोद के साथ बड़ा खेल हो गया. विनोद अपनी प्रेमिका से मिल रहा था, तभी ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ गई और ग्रामीणों ने मंदिर ले जाकर दोनों की शादी करा दी. इसके बाद विनोद, प्रीति को लेकर अपने घर आ गया और पति-पत्नी की तरह रहने लगा.

एक साथ दो लड़कियों से प्रेम करता था विनोद
विनोद की प्रीति से शादी हुई, उस वक्त विनोद का अफेयर एक और लड़की के साथ चल रहा था. बताया जाता है कि विनोद गांव में डीजे बजाने का काम करता था. इस दौरान गिरिजा कुमारी नामक एक लड़की का पसंदीदा गाना अपने डीजे पर अक्सर बजाया करता था. इसी बात से प्रभावित होकर गिरजा उससे बात करने लगी थी. बातचीत बढ़ी, तो धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. प्यार का खुमार इन दोनों के सिर चढ़कर कुछ इस तरह बोल रहा था कि पहली प्रेमिका से शादी के बाद भी विनोद के दिल से गिरजा का नाम नहीं निकल पाया था.

ये भी पढ़ें:- कोचिंग पढ़ाने के बहाने छात्रा के साथ करता था गलत काम, वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल, फिर ऐसे हुआ खुलासा

गांववालों ने पकड़ा, तो फिर करा दी शादी

इसी बीच अपनी पहली पत्नी और परिवार की नजरों से छुपकर विनोद अपनी प्रेमिका गिरिजा से मिलने उसके घर पहुंच गया. लेकिन इस बार भी वह पकड़ा गया और फिर ग्रामीणों ने मंदिर ले जाकर उन दोनों की शादी करा दी. 20 दिनों में एक ही युवक का दो बार पकड़ौआ विवाह कराए जाने का मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि पहली पत्नी प्रीति ने दूसरी शादी करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी है, तो वहीं दूसरी पत्नी गिरजा का कहना है कि उसे कोई आपत्ति नहीं है और वह एक ही परिवार में रह सकती है. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी महेश सिंह ने लोकल18 को बताया कि इसे लेकर अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मामले में अगर आवेदन दिया जाता है, तो पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.

Tags: Ajab Gajab, Bihar News, Jamui news, Local18, Love Story

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?