नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ रविवार को अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. सिंघवी वरिष्ठ वकील हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार के वास्ते केजरीवाल की अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.
केजरीवाल ने सिंघवी से मुलाकात की तस्वीर ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सिंघवी की वजह से ही वह चुनाव प्रचार कर पा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘आज डॉ. सिंघवी को और उनकी टीम को धन्यवाद देने के लिए उनके आवास पर गया. उन्हीं की वजह से मैं आज चुनाव प्रचार कर पा रहा हूं. वह हमेशा हम सभी के लिए ताकत का स्रोत रहे हैं.’
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए, उन्हें धनशोधन के एक मामले में एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से अनुरोध किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 4 जून को वोटों की गिनती के एक दिन बाद 5 जून तक अंतरिम जमानत दे दी जाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया था. लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 21:10 IST