Uttarpradesh || Uttrakhand

केरल और तमिलनाडु में चौंकाएगी BJP, दक्षिण भारत में पार्टी के प्रदर्शन पर क्या बोले पीयूष गोयल

Share this post

Spread the love

मुंबई. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के मुंबई उत्तर से उम्मीदवार पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि भारतीय जनता पार्टी केरल और तमिलनाडु में अपना खाता जरूर खोलेगी.

केरल में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केरल में पार्टी अपना खाता खोलेगी और सीटों और वोट शेयर दोनों के मामले में चौंका देगी. दो या तीन सीटें हैं, जिनमें हम बहुत मजबूती से दौड़ में हैं और निश्चित रूप से एक जीतेंगे. तमिलनाडु को लेकर गोयल ने कहा कि तमिलनाडु में भी स्थिति लगभग वैसी ही है. हम निश्चित रूप से 2 सीटें जीतेंगे और चार या पांच में हम मजबूत स्थिति में हैं.

हर राज्य में BJP की उपस्थिति
पूरे दक्षिण भारत को लेकर गोयल ने कहा कि अगर हम पूरे दक्षिण को देखें तो एक समय तीन या चार राज्यों में हमारी उपस्थिति लगभग नगण्य थी और आज हम एकमात्र पार्टी हैं, जिसकी हर राज्य में उपस्थिति है. हम केरल और तमिलनाडु में अपना खाता खोलेंगे और आंध्र प्रदेश में हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे, जैसा कि आपने विजयवाड़ा में प्रतिक्रिया से भी अनुमान लगाया होगा, जो आश्चर्यजनक था. तेलंगाना में जिस तरह से हालात बन रहे हैं, हम विपक्ष और सत्ता पक्ष से कहीं आगे हैं. कर्नाटक में हम काफी हद तक अपनी स्थिति बरकरार रखने में सफल रहे हैं.

कर्नाटक में कोई बड़ा अंतर नहीं
कर्नाटक में मिली पिछली कामयाबी को कायम रखने के सवाल पर गोयल ने कहा कि एक-दो सीटों पर माहौल बदल सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बार और पिछली बार में कोई बड़ा अंतर होगा. यह राष्ट्रीय चुनाव है. लोगों के मन में है कि देश का नेता चुना जा रहा है और देश की सरकार चुनी जा रही है.

दक्षिण के राज्यों में बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी बीजेपी
गोयल ने कहा, ”जब मैंने गणना की तो मुझे एहसास हुआ कि कोई भी अन्य पार्टी इन सभी राज्यों- कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र, केरल और तमिलनाडु में संयुक्त रूप से हमारी सीटों की संख्या के करीब भी नहीं है. क्या दक्षिण भारत में बीजेपी 130 सीटें जीत सकती हैं, इस सवाल के जवाब में गोयल ने कहा कि मेरे पास सटीक आंकड़ा नहीं है लेकिन हम दक्षिण की सभी पार्टियों में सबसे बड़े दल होंगे.

Tags: Piyush goyal

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?