बिहार के जमुई जिले में एक युवक के डबल लव मैरिज का अनोखा मामला. युवक ने 20 दिनों में कर ली दो शादी, आश्चर्य यह कि दोनों शादी लव मैरिज.
जमुई. बिहार के जमुई जिले के मलयपुर इलाके का एक युवक ने 20 दिनों के अंदर दो शादी कर ली है और खास बात यह है कि दोनों ही लव मैरिज है. पहली शादी फेसबुक पर दोस्ती फिर प्यार के बाद पकड़ौआ विवाह का है, जबकि दूसरी शादी डीजे बजाने के दौरान गांव की ही लड़की से आंखे चार और कोर्ट मैरिज का है. दरअसल, जमुई जिले के मलयपुर थाना इलाके के अक्षरा गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिला जहां के एक नए 19 साल के युवक 20 दिनों के अंदर दूसरी लव मैरिज का अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा तो पहली पत्नी अपनी सौतन को देख नाराज हो गई और फिर पुलिस के 112 नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी दी. इस पूरे मामले में जो खुलासे हुए हैं वह आगे पढ़िये.
बता दें कि अक्षरा गांव के 19 वर्षीय विनोद कुमार 20 दिन पहले 22 अप्रैल को लक्ष्मीपुर थाना इलाके के हरला गांव की रहने वाली प्रीति कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग में उसे मिलने पहुंचा था. वहां ग्रामीणों ने पड़कर दोनों की तरौन गांव में शादी करवा दी. इस पकड़ौआ विवाह के बाद प्रीति और विनोद पति-पत्नी बन गए, इस शादी के बाद विनोद अपनी पत्नी प्रीति को लेकर अपने घर पहुंच गया. वहीं, इस शादी के 20 दिन के बाद विनोद कुमार फिर से मलयपुर के मोसमिया गांव की एक लड़की गिरिजा कुमारी से दूसरी शादी कर ली और उसे अपनी पत्नी बनाकर घर ले आया. इसके बाद पहली पत्नी नाराज हो गई और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद जो हुआ वह काफी हंगामेदार रहा.
बीच गांव में सरेआम हाई वोल्टेज ड्रामा
दरअसल, पुलिस को मिली जानकारी के बाद मलयपुर पुलिस गांव पहुंचकर मामले की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस के पहुंचने के बाद गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. विनोद के घर वाले यह कहते दिखे कि उसके बेटा चाहे जितनी शादी करे, क्या फर्क पड़ेगा. दरअसल, विनोद का पहला प्यार प्रीति कुमारी से तब हुआ जब वह सोशल मीडिया के फेसबुक पर उसकी मुलाकात हुई और एक दूसरे से प्रेम करने लगे फिर बाद में दोनों में शादी की नीयत से घर से भाग गए. लेकिन, गांववालों ने दोनों को देख मंदिर में शादी कर दी थी. हालांकि, इसी दौरान विनोद का प्रेम प्रसंग एक दूसरी लड़की गिरिजा कुमारी से भी चल रहा था.
डीजे वाले की धुन पर मोहपास में पड़ गई गिरिजा
बता दें कि गिरिजा कुमारी से विनोद की मुलाकात गांव में एक शादी के कार्यक्रम में डीजे बजाने के दौरान हुई थी. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे. जब विनोद ने गिरिजा को बताया कि वह शादीशुदा है, तब गिरिजा ने बगैर कोई आपत्ति जाहिर किये, वह बोली उसे कोई परेशानी नहीं है, वह उससे शादी करेगी. फिर दोनों कोर्ट में जाकर शादी कर ली. मामला दिलचस्प तब और बनकर उभरा जब दूसरी पत्नी ने कहा कि पति के पहले से शादीशुदा होने पर कोई आपत्ति नहीं है.
मलयपुर पुलिस को किस बात का इंतजार…
दरअसल, दूसरी पत्नी गिरजा का कहना है कि उसे कोई आपत्ति नहीं कि उसका पति शादीशुदा है, वह उसे प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. जबकि, पहली पत्नी प्रीति का कहना है कि आखिर वह उससे प्यार किया तो वह दूसरे लड़की से कैसे प्यार कर सकता है और उससे शादी कैसे कर सकता है, यह गलत है. वहीं, इस मामले में मलयपुर पुलिस अभी इंतजार कर रही है कि किसी के द्वारा थाने में आवेदन दिया जाए, ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई करे.
Tags: Bihar News, Bizarre news, Bride and groom story, Court Marriage, Jamui news, Love marriage, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 22:16 IST