नितिन सेमवाल
जोशीमठ. भगवान बद्री विशाल के कपाट वैदिक मंत्रों चार के साथ ठीक 6 बजे ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं. भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलते ही उत्तराखंड में स्थित चारों धाम की यात्रा शुरू हो गई है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर 10 हजार तीर्थ यात्री मौजूद थे जबकि अभी बद्रीनाथ धाम में 20 हजार से अधिक तीर्थ यात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे हुए हैं.
पहले दिन भगवान बद्री विशाल के साथ उद्धव और कुबेर जी गर्भ ग्रह में विराजमान हुए तो माता लक्ष्मी अपने मंदिर में विराजमान हुई. कपाट खुलने के शुभ अवसर पर देश और उत्तराखंड की खुशहाली की प्रार्थना की गई. पहली महा अभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कराई गई. 11:00 बजे महा अभिषेक संपन्न हुआ. कल से प्रातः काल 4:30 बजे भगवान बद्री विशाल की सभी पूजाएं शुरू हो जाएगीं.
सबकी खुशहाली की प्रार्थना की, देश दुनिया से आ रहे श्रद्धालु
बद्री विशाल धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि भगवान के चरणों में सबकी खुशहाली की प्रार्थना की गई. सारे अनुष्ठान पहले से तय मुहूर्त के अनुसार संपन्न हुए हैं. यहां बड़ा उत्सव का माहौल है. देश और विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और सभी बहुत खुश और उत्साहित हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि यहां आकर हम धन्य हो गए हैं. यहां आकर लग रहा है कि मानों सारे पाप धुल गए और हमने गंगा स्नान कर लिया हो.
हरिद्वार के कनखल स्थित बद्रीश पंचायत मंदिर के कपाट भी खोले गए
बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तर्ज पर हरिद्वार के कनखल स्थित बद्रीश पंचायत मंदिर के कपाट भी वैदिक विधि विधान के साथ खोले गए. बद्रीश पंचायत मंदिर कनखल में बद्रीनाथ की तरह ही भगवान हरि नारायण का विग्रह है. कपाट खोलने से एक दिन पहले रामायण का अखंड पाठ का आयोजन किया गया जिसका आज पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. इसी के साथ बद्रीश पंचायत मंदिर के कपाट खोले गए. मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गजेंद्र जोशी ने बताया कि 1930 में बद्रीश पंचायत मंदिर की स्थापना एक संत ने गंगा के पावन तट पर की थी. इस मंदिर के संस्थापक स्वामी जी 1930 में उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने गए थे.
Tags: Badrinath Dham, Badrinath News, Badrinath Temple Doors Open, Badrinath Yatra, Char Dham Yatra, Chardham Panda Purohit, Chardham Yatra
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 22:55 IST