Uttarpradesh || Uttrakhand

विराट कोहली ने IPL में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Share this post

Spread the love

Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : PTI
Virat Kohli

Virat Kohli IPL Matches: आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 47 रनों से हरा दिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने दिल्ली के जीतने के लिए 188 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में विराट कोहली ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए। उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। फिर भी उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। 

विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच विराट कोहली का आईपीएल में 250वां मुकाबला है। उन्होंने ये 250 मैच आरसीबी की टीम के लिए खेले हैं। कोहली आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 250 मैच एक ही टीम से खेले हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 233 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 211 मैच खेले हैं। विराट कोहली आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले कुल चौथे प्लेयर बने हैं।

आईपीएल में एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स: 

  1. 250 – विराट कोहली (आरसीबी)
  2. 233 – एमएस धोनी (सीएसके)
  3. 211 – रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)
  4. 189 – कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
  5. 176 – सुरेश रैना (सीएसके)
  6. 174 – सुनील नरेन (केकेआर)

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स: 

  • एमएस धोनी – 262 मैच
  • रोहित शर्मा – 256 मैच
  • दिनेश कार्तिक – 254 मैच
  • विराट कोहली – 250 मैच

विराट कोहली ने आईपीएल में बनाए इतने रन

विराट कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में सिर्फ आरसीबी की टीम से ही खेला है। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 250 मुकाबलों में 7924 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 8 शतक दर्ज हैं। कोहली ने आईपीएल में चार विकेट भी अपने नाम किए हैं। 

शानदार फॉर्म में हैं कोहली

विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 के 13 मुकाबलों में 661 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.16 है। 

यह भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक ने नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, इस सीजन पहली बार हुआ ऐसा

क्या होता है ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम? जानें इस रूल से प्लेयर्स किस तरह होते हैं OUT

Latest Cricket News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?