फरीदाबाद: जिले के लोगों को अब स्किन केयर से संबंधित इलाज के लिए अधिक भटकना नहीं पड़ेगा. दिल्ली के बड़े अस्पतालों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे. क्योंकि, फरीदाबाद में पहली बार सेक्टर-14 हुड्डा मार्केट एससीएफ 11 में Glameute Skin Care Clinic खोला गया है, जिसमें आधुनिक मशीन द्वारा लोगों का इलाज किया जाएगा.
आज कल लोग अपनी स्किन को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. इसको लेकर फरीदाबाद में Glameute नाम से स्किन केयर क्लिनिक खोला गया है. यहां चेहरे पर मुंहासे, चेचक के दाग, अनचाहे बाल, मस्से, जले के निशान, तिल, काले दाग, त्वचा के असामान्य रंग की समस्या से परेशान मरीजों का इलाज किया जाता है.
इलाज में 50% छूट भी
संचालक मोनिका मान ने Local 18 को बताया कि इस क्लिनिक में स्किन केयर का बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जाएगा, जिसमें हेयर ट्रीटमेंट, लेजर हेयर रिमूवर, परमानेंट मेकअप एक्ने सॉल्यूशन भी मिलेगा. बताया कि ट्रीटमेंट के लिए लोगों को 50% की छूट दी जा रही है. इससे उनको बजट की दिक्कत भी नहीं होगी. जहां एक ओर फरीदाबाद के लोगों को स्किन की ट्रीटमेंट के लिए दिल्ली की राह देखनी पड़ती थी, वहीं अब उन्हें फरीदाबाद में ही बढ़िया इलाज मिल जाएगा. क्लिनिक में सभी सर्टिफाइड और अनुभवी टीम मेंबर हैं. ट्रीटमेंट के लिए उपयोग में आने वाले अच्छी क्वालिटी की मशीनरी का उपयोग किया जाएगा, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
Tags: Faridabad News, Health News, Local18, Skin care
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 23:40 IST