जमशेदपुर: हम अपने बच्चो के खेलने के लिए कई सारे इलेक्ट्रॉनिक खिलौना खरीदते है. जिससे खेल के वो लोग काफी खुश रहते हैं, पर यह खुशी जायदा दिनों तक नहीं रहती है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक खिलौना कुछ समय के बाद खराब हो जाते हैं. आप अगर अपने बच्चों की खुशी के लिए किसी खास खिलौना की तलाश में हैं, तो आप जमशेदपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास आएं. यहां पर आपको काठ का घोड़ा और हाथी मिलेगा. इसको राजस्थान से आए लोग तैयार कर बेचते हैं.
खास तरीके से किया जाता है तैैयार
लोकल 18 को जानकारी देते हुए संचालक राम निवास भट्ट ने बताया की वे लोग राजस्थान के चितौड़ जिले से यहां आएं हैं. वहां के लोग आज भी हाथ से बने साज सजावट की सामग्री बेच के अपना जीवन यापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया की वे जमशेदपुर में बेचने के लिए खास तरह के खिलौना लाएं हैं. जिसे वे लोग खुद अपने परिवार के साथ बनाते हैं. यह एक हाथी और घोड़ा है. जिससे बनने के लिए खास लकड़ी का फ्रेम का इस्तेमाल करते हैं. इसके अंदर रुई और फोम भरा जाता है. बाहर इसे और सुंदर दिखने के लिए रंग बिरंगी रस्सी से सजाया जाता है, जो काफी आकर्षक दिखता है.
50 से 60 केजी के लोग भी बैठ ले सकते हैं मजा
राम निवास भट्ट ने बताया कि इसको साफ करना भी काफी आसान है. आप कपड़े को पानी में भींगो कर आसानी से साफ कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो छोटे वाला घोड़ा और हाथी 300 रुपए, मीडियम 500 और बड़े वाला 1500 रुपए तक बेची जा रही है. यह खिलौना करीब 50 से 60 किलो तक वजन आराम से उठा लेता है. बच्चे इसपर बैठ कर खेल सकते हैं. यह कुर्सी के जैसा इस्तेमाल कर सकते हैं.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 23:36 IST