गुमला/अनंत कुमार. आज के इस आधुनिक युग में हमारे रहन सहन व खान पान से कई तरह की बिमारियां जन्म ले रही हैं. उन्हीं बिमारियों में से एक पथरी है. यह एक ऐसा रोग है जिसमें मरीज को असहनीय पीड़ा यानि पेट दर्द होता है. यहां तक की मरीज का पेशाब रुक जाता है.
इसके अलावा आज कल के आधुनिक युग में रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसे खाद्य पदार्थ जिनका सेवन हम धड़ल्ले से कर रहे हैं. वो भी पथरी बनने का कारण बन रहा है. उन्हीं के अंश धीरे-धीरे स्टोन का रूप धारण कर लेती हैं. इन छोटी पथरियों पर क्रिस्टल जमा होने लगते हैं, जिसका समय रहते पता नहीं चलने व इलाज नहीं कराने पर यही आगे चलकर बड़ी पथरी का रूप ले लेती है.
बड़ा से बड़ा पथरी चूर हो जाएगा
डॉ सुकृति से पथरी का रामबाण इलाज बताया है. डॉ सुकृति वर्तमान में जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. जिन्हें इस क्षेत्र में लगभग 5 साल का अनुभव है.उन्होंने बताया कि आजकल हमारे खाने पीने का स्टाइल बदला है. हम जो चीजें खा रहे हैं. उससे पथरी हो सकती है. ठीक उसी प्रकार हमारे घर के किचन में आसानी से मिलने वाले चीजों से पथरी का इलाज भी खुद से किया जा सकता है. अपनाएं ये उपाय बड़ी से बड़ी पथरी चूर चूर हो जाएंगे.
गाजर भी है कारगर
डॉ सुकृति ने बताया कि जीरे और मिश्री समान मात्रा में लेना है. फिर दोनों को मिला लें.उसे दिन में कम से कम 3 बार पानी के साथ लें. इसके साथ ही जीरा और मिश्री का चाशनी बनाकर, शहद के साथ सेवन करने से पथरी चूर चूर हो जाएगी.अगर आप रोज एक गाजर खाएं.इससे मूत्र संबंधी रोग दूर होगा और पेशाब खुलकर होगा. इसके साथ ही पेशाब का पथरी भी घुल कर बाहर निकल जाएगा
Tags: Gumla news, Health News, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 20:28 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.