हरिकांत शर्मा/ आगरा:- भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह ने हाल ही में मथुरा और आगरा में स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस केंद्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने हाथी और भालू संरक्षण पर जागरूकता पहल के बारे में सीखा. अपनी विजिट के दौरान दिव्या को हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र, आगरा भालू संरक्षण केंद्र और हाथी अस्पताल परिसर को नजदीक से जानने का मौका मिला. उन्होंने हाथियों की जीवनशैली खानपान, रखरखाव के बारे में नजदीक से जाना .
कैद से छुड़ाए हाथियों के बारे में मिली जानकारी
शुरुआत में दिव्या ने मथुरा में भारत के पहले हाथी अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने कैद से छुड़ाए गए हाथियों के सामने आने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जाना और घायल, बीमार और वृद्ध हाथियों के इलाज में एनजीओ की पशु चिकित्सा टीम के प्रयासों को देखा. अस्पताल की अपनी यात्रा के दौरान दिव्या ने अन्य निवासी हाथियों को देखने के अलावा, बुज़ुर्ग मादा हथिनी जिंजर को नियमित चिकित्सा उपचार और लेजर थेरेपी से गुजरते हुए देखा.
हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में दिव्या को अभयारण्य में बचाए गए हाथियों के इतिहास से परिचित कराया गया. उन्होंने देखा कि कैसे एक बार दुर्व्यवहार और क्रूरता का शिकार होने वाले इन हाथियों को जीवन जीने का दूसरा मौका दिया गया है. संस्था के हाथी देखभाल कर्मचारियों और पशु चिकित्सकों की टीम के साथ जानकारीपूर्ण सत्रों में शामिल होकर, दिव्या ने भारत में एशियाई हाथियों के बचाव और संरक्षण में सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में गहनता से जाना.
‘डांसिंग’ भालू प्रथा के बारे में जाना
दिव्या के एक दिवसीय दौरे का समापन आगरा भालू संरक्षण केंद्र के दौरे के साथ हुआ, जो स्लॉथ भालुओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बचाव केंद्र है. यहां अभिनेत्री को कुछ निवासी भालुओं की कहानियों के माध्यम से क्रूर ‘डांसिंग’ भालू प्रथा के बारे में पता चला. इसके अतिरिक्त, दिव्या ने देखा कि कैसे वाइल्ड लाइफ एसओएस ने इस प्रथा को हल किया और सुविधा में लगभग 100 स्लॉथ भालूओं को नया जीवन दिया.
ये भी पढ़ें:- जुड़वा बेटों को हुई गंभीर बीमारी, मां ने नहीं मानी हार, डटकर किया सामना…फिर बदली दोनों की किस्मत
बेबी हथिनी बानी की कहानी से हुई प्रभावित
अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह ने लोकल 18 के माध्यम से सभी से आग्रह किया कि आप भारत के पहले हाथी अस्पताल का दौरा करें और स्वयं देखें कि इन हाथियों को यहां कितने सुरक्षित रूप से रखा गया है. यहां टीम उन्हें सर्वोत्तम उपचार और आहार प्रदान करती है और वे यह सुनिश्चित करते हैं कि हाथी अपने दुखद अतीत को भूल जाए. अभिनेत्री ने कहा कि मैं आप सभी से ट्रेन दुर्घटनाओ में घायल हुए हाथियों पर वाइल्डलाइफ एसओएस की याचिका पर हस्ताक्षर करने का भी आग्रह करुंगी और बानी की कहानी के माध्यम से (एक हाथी का बच्चा जिसे रेलवे दुर्घटना से बचाया गया था) यह सुनिश्चित करें कि हमारी ट्रेनें और रेलवे ट्रैक हाथी गलियारों में सतर्क रूप से अपना कार्य करें.
Tags: Actress, Agra news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:49 IST