Uttarpradesh || Uttrakhand

आलिया भट्ट ने ननद करीना कपूर को बताया ‘आइकॉनिक’, टेलर स्विफ्ट- ऐश्वर्या राय को मानती हैं प्रेरणा

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. हाल ही में आलिया भट्ट मेट गाला में नजर आई थीं और रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस लुक के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में खुलकर बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि वह किसे-किसे अपनी प्रेरणा मानती है.

हार्पर बाजार इंडिया से बात करते समय, ‘राजी’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कुछ नेशनल और कुछ इंटरनेशनल सितारों को अपना आइकॉन बताया. उन्होंने इस बातचीत के दौरान ‘टाइटैनिक’ फेम केट विंसलेट का उल्लेख किया और उनके बहुमुखी प्रतिभा की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ग्लोबल स्टार टेयलर स्विफ्ट की भी तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि जिस तरह सिंगर अपने अनुभवों को गाने के माध्यम से दर्शकों के दिलों में उतारती है वह उल्लेखनीय है.

करीना कपूर की खूब की तारीफ
उन्होंने अपनी भाभी करीना कपूर खान की भी प्रशंसा की और उन्हें ‘आइकॉनिक’ बताया. इसके साथ ही आलिया भट्ट बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल की भी मुरीद हैं. आलिया भट्ट ने कहा कि जिस तरह से ये महिलाएं अपने सफर में आगे आई हैं, उनसे प्रेरणा लेकर ही वह अपने हर किरदार को पर्दे पर उतारना चाहती हैं.

FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:47 IST

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?