जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी मिली है. इसे लेकर एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी भरा मेल मिला है. इस धमकी के बाद अब एयरपोर्ट प्रशासन सहित राजस्थान पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. सीआईएसएफ (CISF) की टीम ने पूरे एयरपोर्ट की तलाशी शुरू कर दी है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद अब जयपुर एयरपोर्ट पर आतंकवादी निरोधक दस्ते के कमांडों भी पहुंच गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जयपुर एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीमें भी पहुंच गई है. एहतियात के तौर पर SDRF के जवानों और दमकल की गाड़ियां को भी एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है. जयपुर पुलिस में पूर्व जिले के पुलिस अधिकारी और जवान भी एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
जयपुर एयरपोर्ट को इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इससे पहले 3 मई को भी बम धमाके की धमकी दी गई थी. जानकारी के मुताबिक इससे पहले 27 दिसंबर 2023, 16 फरवरी 2024, 26 अप्रैल 2024 और 29 अप्रैल 2024 को भी ऐसे ही धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे.
बता दें कि 3 मई को जयपुर एयरपोर्ट को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. इस शख्स ने भी ई मेल के जरिए जयरपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी. पूछताछ में उसने कहा था कि सुरक्षाबलों को परेशान करने के लिए उसने ऐसा किया है.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:35 IST