रिपोर्ट विशाल भटनागर, मेरठ: अभी तक अपने विभिन्न प्रकार के ऐसे रियलिटी शो के बारे में सुना होगा. जिनमें युवा कॉमेडी, सिंगिंग डांस सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित दिखाई देते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रियलिटी शो के बारे में बताएंगे. जिसमें युवा विज्ञान से संबंधित गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित दिखाई देते हैं. जी हां वर्ष 2015 में शुरू हुए विज्ञान घर रियलिटी शो सीजन-4 का आयोजन अबकी बार मेरठ के लोहिया नगर स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है. जिसमें प्रतिभाग करने के लिए देश भर से युवाओं द्वारा ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है.
20 बच्चों को मिलता है विज्ञान घर का टिकट
विज्ञान का रियलिटी शो में विज्ञान गुरु की भूमिका निभाने वाले एन एएसइंटर कॉलेज मेरठ के विज्ञान के शिक्षक दीपक शर्मा ने लोकल-18 की टीम द्वारा खास बातचीत करते हुए बताया की. एक जून से 10 जून के मध्य इस शो का आयोजन किया जाएगा. 10 साल से लेकर 26 साल तक के युवा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं. जिसके लिए 12 मई तकVigyanaaokarkesikhe.comऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को रखा गया है.उन्होंने बताया कि देश भर से अब तक ढाई सौ से अधिक युवा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. जिनके जल्द ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से इंटरव्यू किया जाएंगे. इंटरव्यू में चयनित 20 युवाओं को विज्ञान घर में प्रतिभाग करने का अवसर मिल पाएगा.
10 दिन तक वैज्ञानिक गतिविधियों से रूबरू होंगे युवा
दीपक शर्मा बताते हैं कि 10 दिन तक युवाओं को वैज्ञानिक गतिविधियों से रूबरू कराया जाता है. ताकि युवाओं का विज्ञान का ज्ञान विकसित हो. वह विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धि हासिल करते हुए अपने माता-पिता का नाम गर्व के साथ रोशन कर सके. उन्होंने बताया कि चयनित 20 युवाओं में से ही एक युवा को विजेता घोषित किया जाएगा. जिसकी वैज्ञानिक गतिविधिया सबसे अच्छी होंगी. हालांकि वह बताते हैं कि अबकी बार बिग बॉस की तर्ज पर ही जो भी युवा विज्ञान केंद्र में गलती करेंगे. उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. बताते चलें कि देश के प्रतिष्ठित स्कूल के युवा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने में रुचि दिखाते हैं. इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है. स्टूडेंट को किसी भी तरह का खुद खर्चा देना नहीं पड़ता. बल्कि विज्ञान घर द्वारा ही उनका पूरा खर्चा भी उठाया जाता है.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 16:47 IST