Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मतदान आज यानी सोमवार, 13 मई को होने जा रहा है. इसमें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटें शामिल हैं. आम चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5-5 सीटों मतदान होने वाला है.
लोकसभा चुनाव 2024 चरण 4: प्रमुख उम्मीदवार
अखिलेश यादव – उत्तर प्रदेश में कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र.
महुआ मोइत्रा – पश्चिम बंगाल का कृष्णानगर.
अधीर रंजन चौधरी- बहरामपुर, पश्चिम बंगाल.
गिरिराज सिंह- बिहार का बेगुसराय.
वाईएस शर्मिला- आंध्र प्रदेश का कडप्पा.
अर्जुन मुंडा – झारखंड में खूंटी निर्वाचन क्षेत्र.
शत्रुघ्न सिन्हा – पश्चिम बंगाल का आसनसोल.
असदुद्दीन ओवैसी – तेलंगाना का हैदराबाद.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में आज सभी 25 लोकसभा सीट पर और सभी 175 विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा. राज्य में वाईएसआरसी, कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. राज्य में NDA में BJP, चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी शामिल हैं. इस चरण में ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होना है.