शुभम मरमट / उज्जैन. हिंदू परंपराओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य और धार्मिक कार्य करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने अपना नया अवतार महात्मा बुद्ध के रूप में लिया था. इस दिन को बौद्ध धर्म के अनुयाई त्योहार के रूप में मनाते हैं. मान्यताओं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ खास वस्तुओं को घर में लाना बहुत शुभ होता है.उज्जैन के ज्योतिषआचार्य रवि शुक्ला से जानिए विस्तार से.
वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 22 मई को संध्या 5 बजकर 42 मिनट से होने जा रही है. वहीं पूर्णिमा तिथि का समापन अगले दिन यानी 23 मई को 6 बजकर 42 मिनट तक रहने वाला है. उदया तिथि के अनुसार पूर्णिमा तिथि का व्रत 23 मई को ही रखा जाएगा.
वैशाख पूर्णिमा पर जरूर करे यह उपाय
– बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन भगवान बुद्ध की मूर्ति घर लेकर अवश्य आएं. क्योंकि फेंगशुई के अनुसार, इससे घर में सुख और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन भगवान बुद्ध की मूर्ति अवश्य लाएं.
– हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रीयंत्र में माता लक्ष्मी का वास माना गया है.इसलिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्री यंत्र घर अवश्य लाना चाहिए.वैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री यंत्र को घर लाने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, और घर के सदस्यों की तरक्की होती है.
– बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीतल के हाथी को घर लाना बहुत शुभ माना गया है. मान्यताएं है कि यदि बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीतल के हाथी को घर लेकर आया जाए तो इससे घर की दरिद्रता मिटती है, और परिवार में सुख शांति के साथ धन वैभव बना रहता है.
– वैशाख पूर्णिमा के दिन भी घर में सोने या चांदी का सिक्का लाने से माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है.खास कर चांदी का सिक्का आपका भाग्य पलट सकता है. मान्यता के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन चांदी का सिक्का घर लाने से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष कृपा बनी रहती है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 16:29 IST