अमेज़न पर लावा क्रिकेट फीवर सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को लावा के फोन को काफी सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. लावा के फोन कम कीमत में बढ़ियां फीचर्स के लिए पॉपुलर हैं, और ऐसे में सोचिए कि अगर आपको सेल के तहत फोन को और भी सस्ते में खरीदने का मौका दे दिया जाए तो हो जाएगी न खुशी की बात. यहां बेस्ट डील के तहत कुछ फोन को काफी अच्छे ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है.
बेस्ट डील के तहत लावा O2 को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फोन को मैच विनर का नाम दिया गया है, और इसे इस सेगमेंट का सबसे तेज फोन कहा गया है. ऑफर बैनर से मालूम हुआ है कि लावा O2 को 8,499 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
लावा के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर पर चलता है. वर्चुअल रैम सपोर्ट के जरिए यूजर्स को इसमें टोटल 16GB तक रैम भी मिलेगा. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है.
सस्ते फोन में मिलेगा 50MP कैमरा
कैमरे के तौर पर Lava O2 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. Lava O2 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है और इसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
पावर के लिए लावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G VoLTE, Bluetooth 5, GPRS, OTG, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac औरएक 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.
Tags: Amazon, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 06:32 IST