लखीमपुर खीरीः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को यानी की आज जारी है. देश के कुल 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है. लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अजय मिश्र टेनी चुनावी मैदान में हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्कर्ष वर्मा और बहुजन समाज पार्टी की ओर से अंशय कालरा चुनाव लड़ रहे हैं.
लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. करीब 18 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. बता दें कि पिछले एक दशक से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. मतदान की सभी तैयारियां पूरी होने के बाद मतदान जारी है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया है. बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किया गया है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 07:30 IST