देहरादूनः सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तराखंड के अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशनों से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां इतनी भीड़ है कि लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. यहां तक कि पहाड़ों पर ट्रैफिक का हाल भी बुरा हो गया है. ऋषिकेश से लेकर मसूरी तक भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है. यहां तक की हाल ही में शुरू हुई चार धाम यात्रा में भी लोगों की भीड़ दिख रही है. यमुनोत्री धाम पर लोगों की भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि उत्तराखंड घूमने के लिए आपके लिए सही समय क्या है?
उत्तराखंड के टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने के लिए इन दिनों सही समय वीक-डे हैं. वीकएंड पर एकाएक भीड़ बढ़ जाने के चलते आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि 10 मई से शुरू हुई चार धाम की यात्रा में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. बद्रीनाथ में पहले दिन 22 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं.
वहीं यमनोत्री में तीन दिन में 30 हजार श्रद्धालु पहुंचे. जबकि गंगोत्री में तीन दिन में 29 हजार और केदारनाथ में अब तक 75 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. चारधाम यात्रा की देखरेख के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 आईएएस अफसरों को तैनात किया है. आर राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग, एसएन पांडेय को चमोली और रंजीत सिन्हा को उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी दी गई है. तीनों अधिकारी सचिव लेवल के हैं. यात्रा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.
बता दें कि चमोली जोशीमठ से लेकर मारवाड़ी तक एक बार फिर से जाम की स्थिति बन रही है. वहीं पेयजल संकट के चलते होटल मालिकों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है. दरअसल, चमोली बद्रीनाथ धाम में कई जगह पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं चमोली बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 08:09 IST