Uttarpradesh || Uttrakhand

हिमाचल के कुल्लू में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

Share this post

Spread the love

कुल्लू. पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. तंग आकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के मनाली के अंतर्गत पतलीकूहल में यह मर्डर केस रिपोर्ट हुआ है. पतलीकूहल से सटे माहिली में पत्नी ने रॉड के वार से पति की हत्या कर दी. 36 साल की पत्नी निकिता और उसके पति अशोक में अक्सर झगड़ा होता रहता था.

अशोक कुमार पुत्र रतनलाल बिलासपुर जिले के घुमारवीं के दाभला के गिलासी गांव का रहने वाला था. 40 वर्षीय अशोक कुल्लू में ट्रैक्टर चलाता था. जबकि उसकी पत्नी निकिता पतलीकूहल में ही फल मंडी में नग्गर में चौकीदारी का काम भी करती थी. रविवार को निकिता ने अपने पति अशोक को मौत के घाट उथार दिया.

मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पती-पत्नी में अक्सर लड़ाई झगड़ा लगा रहता था. दंपति की यह आपसी लड़ाई पति को मौत के करीब ले गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने खुद ही मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन बताया कि बाथरूम में फिसलने से उसकी पति की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जांच पड़ताल शुरू की. बाद में सख्ती से पूछताछ में महिल निकिता ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट करता था. इसी पर तैश में आकर उसने अशोक की लोहे की रॉड से हत्या कर दी. सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Tags: Himachal pradesh, Kullu Manali News, Kullu News, Kullu Police, Manali news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?