ऐपल आईफोन हर मामले मे एंड्रॉयड से बेहतर माना जाता है. जो लोग आईफोन के फैन होते हैं वह एंड्रॉयड को अपने से कम ही समझते हैं. अच्छी फोटो के लिए भी लोग नंबर 1 पर आईफोन को ही रखते हैं. लेकिन जब डेटा ट्रांसफर की बात आती है तो सभी लोग एंड्रॉयड की ही तारीफ करते हैं. लेकिन अगर आप एक ऐपल यूज़र हैं और अपने फोन को खाली रखना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप लैपटॉप या पीसी में डेटा को ट्रांसफर लें.
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिसकी मदद से आप पीसी/लैपटॉप में अपना डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
Photos App की मदद से कैसे ट्रांसफर करें फोटोज़
-इसके लिए अपने आईफोन को एक अच्छे USB केबल से कनेक्ट कर दें.
-अब, अपने फोन को अनलॉक करें क्योंकि लॉक होने पर आपका पीसी आपके डिवाइस का पता नहीं लगा पाएगा.
-अब आपके सामने ‘Trust This Computer’ प्रॉम्प्ट होगा. इसपर Trust या Allow कर दें. इससे आपका PC आपके आईफोन की फोटोज़ का एक्सेस ले लेगा.
-इसके बाद अपने PC पर Start windows button सेलेक्ट करें और Photos app को ओपेन करें.
-इसके बाद Import सेलेक्ट करें, फिर USB डिवाइस से इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें.
-अब उन फोटो सेलेक्ट करें जिन्हें आप अपने कंप्यूटर पर ट्रांसफर करना चाहते हैं और चुनें कि आप फाइल को कहां सेव करना चाहते हैं.
-अब आपकी फाइल PC में ट्रांसफर हो जाएगी.
आईफोन फोटोज़ को बिना ऐप्स के PC में कैसे ट्रांसफर करें?
अगर आपके कंप्यूटर पर iCloud या iTunes नहीं है और आप बिना किसी अडिशनल इंस्टॉलेशन के फाइलें ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
-अपने USB लाइटनिंग केबल का इस्तेमाल करके अपने आईफोन को पीसी से कनेक्ट करें.
– अगर आपके पास iTunes नहीं है, तो आपको ‘Trust this computer’ के बजाय इस डिवाइस को अपने फोन पर फोटो और वीडियो तक पहुंचने की Allow this device का हिंट दिखाई देगा. ‘Allow’ पर क्लिक करें.
– अब, अपने PC पर फाइल Explorer खोलें. आप बाएं साइडबार पर iPhone को एक नए डिवाइस के रूप में लिस्टेड देखेंगे.
– साइडबार पर फोन पर डबल-क्लिक करें और आपको ‘DCIM’ फोल्डर दिखाई देगा.
-अब यहां आपको सब फोल्डर दिख जाएंगे. एक बार जब आप ट्रांसफर करने के लिए फोटो ढूंढ लें, तो उन्हें पीसी पर अपने चुने हुए लोकेशन पर ड्रैग करें और ड्रॉप कर दें.
सुनिश्चित करें कि आप फाइल को कॉपी कर रहे हैं और उन्हें Move नहीं कर रहे हैं क्योंकि ‘Move’ ऑप्शन iPhone से फोटो हटा देता है. हालांकि, अगर आप अपने फोन की मेमोरी क्लियर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फाइलों को Move करना एक बेहतर ऑप्शन है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:41 IST