हैदराबाद: देश के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर आज चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसी क्रम में आज तेलंगाना में भी मतदान जारी है। इस बीच हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, माधवी लता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पोलिंग बूथों पर जाकर मुस्लिम महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर उनकी आईडी चेक करती हुई दिख रही हैं। माधवी लता ने मुस्लिम मतदाताओं की वोटर आईडी भी चेक और और उनके बारे में जानकारी भी ली।
ओवैसी पर बोगस वोट लेने का आरोप
बता दें कि इससे पहले माधवी लता ओवैसी पर बोगस वोटों से जीतने के आरोप भी लगा चुकी हैं। इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में पहले भी माधवी लता कह चुकी हैं कि ‘अगर हमारे पास भी ऐसे बोगस वोट होते तो हम तो 4,000 साल जीतते ही चले जाएंगे। अब क्या करें? हमारे पास तो बोगस वोट नहीं है।’
चारमीनार में 1,60,000 बोगस वोट होने के आरोप
माधवी लता इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को पर आरोप लगाते हुए कह चुकी हैं कि ‘उनके पास 6,20,000 बोगस वोट हैं। एक एपिक नंबर टाइप करोगे तो उस EPIC नंबर के दौरान इलेक्शन साइट पर आप दो-दो जगह वोटर ID पाओगे। चारमीनार में ऐसे 1,60,000 वोट हैं उनके पास।’
खुद आईडी चेक करती दिखीं माधवी लता
माधवी लता ओवैसी की लगातार जीत का आधार इन बोगस वोटों को ही बताती रही हैं। ऐसे में अब माधवी लता को जब भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया है तो वोटिंग के दिन खुद माधवी लता पोलिंग बूथों पर पहुंच गईं। माधवी लता को पोलिंग बूथों पर मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी आईडी चेक करते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें –
Video: पटना साहिब गुरुद्वारे में PM मोदी ने टेका मत्था, की सेवा
Exclusive: क्या सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी है BJP? पीएम मोदी ने दिया जवाब