समस्तीपुर.समस्तीपुर जिले में किसान तेजी से बड़े पैमाने पर मछली पालन अपना रहे हैं. इस व्यवसाय की पर्याप्त जानकारी न होने के कारण वो अक्सर समस्तीपुर या अन्य राज्यों से मछली के बीज लाते हैं. लेकिन अब ये समस्या दूर होने वाली है. किसानों को मछ्ली का बच्चा खरीदने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा. समस्तीपुर जिले के बसही गांव में एक हैचरी में मछली के बीच और मछली तैयार की जा रही हैं.
समस्तीपुर में भी अब आसानी से मछली पालन हो सकता है. इसका पता हम आपको बता रहे हैं. अगर आप समस्तीपुर में हैं और मछली का स्पर्म खरीदने निकल रहे हैं तो आपको ताजपुर आना होगा.ताजपुर गांधी चौक से आपको हलई वाली रोड में प्रवेश करना होगा. जब ताजपुर से आगे बढ़ते हैं तो बसही गांव पहुंच जाएंगेय. यहीं वो हैचरी है जहां से आप मछली का स्पर्म खरीद सकते हैं.
इन मछलियों के स्पर्म उपलब्ध
बसही गांव की इस हेचरी में दो अलग-अलग प्रजाति की मछलियों के स्पर्म रहते हैं. विकेट कतला,नैनी क्लास कट मछली का स्पर्म यहां उपलब्ध है.
क्या कहते हैं संचालक
हेचरी संचालक आशीष कुमार मंडल उर्फ टुनटुन मंडल ने लोकल 18से बातचीत के दौरान बताया कि मैं अपने ट्रैक्टर लेकर दरभंगा जिला के बहेड़ी गया था. वहां तालाब का निर्माण किया जा रहा था. जो शख्स तालाब बनवा रहे थे उनकी मछली की हेचरी भी थी. उन्हीं ने मछली के बीज उत्पादन का आइडिया दिया था. आइडिया मिलने के बाद हमने भी घर लौटकर मछली की हेचरी बनायी और ये चल निकली.
सालाना 30 क्विंटल स्पर्म का व्यवसाय
आशीष बताते हैं मछली की डिमांड इतनी ज्यादा है कि अब हमारा सालाना व्यवसाय 30 क्विंटल से ज्यादा पर पहुंच गया है. हम साल भर में मछली के इतने स्पर्म और मछ्ली बेच लेते हैं. आशीष ने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है. अगर आप खरीदना चाहते हैं तो वीडियो देखकर नंबर नोट कर सकते हैं.
Tags: Fishing, Food business, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:38 IST