नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर हैं और लोकसभा चुनाव प्रचार पर जुटे हुए हैं. सोमवार को इसी क्रम पर पार्षदों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपनी रिहाई की तारीख बता दी. केजरीवाल ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन 4 जून को जीत गया तो वह 5 जून को जेल से वापस आ जाऊंगा लेकिन अगर नहीं जीते तो पता नहीं कब मिलेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने पार्षदों से कहा कि एमसीडी का काम साफ सफाई है. उसमें कमी मत करना. इन्हें लगा मनीष को जेल में डालकर स्कूल बंद हो जाएंगे, लेकिन आतिशी ने संभाल लिया. सतेंद्र जैन का काम सौरभ भारद्वाज ने संभाल लिया है. इंडी गठबंधन के मुझे कॉल आ रहे हैं, जहां-जहां बुलाएंगे और जहां-जहां जा सकूंगा जाऊंगा. पूरी मेहनत करनी है. दो तारीख को वापस जाना है और 4 तारीख के नतीजे मैं जेल से देख रहूंगा. आपने मेहनत की और इंडी गठबंधन गठबंधन जीत गया तो पांच तारीख वापस आ जाऊंगा लेकिन अगर नहीं जीते तो पता नहीं कब मिलेंगे.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:53 IST