मुजफ्फरपुर: पीएम मोदी ने बिहार के मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी जंगलराज वाली पार्टी चारों खाने चित होने जा रही है। मैं हिंदुस्तान में जहां-जहां गया, बिहार में गया, एक ही आवाज आ रही है, एक ही स्वर सुनाई दे रहा है..फिर एक बार मोदी सरकार।
ये हैं पीएम के भाषण की बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी किसी को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने देगा। ये मोदी की गारंटी है।’
- पीएम मोदी ने कहा, ’10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था महंगाई डायन खाये जात है। तब महीने की 20 हजार रुपये की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी, टैक्स दो। आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50-60 हजार रुपये तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा।’
- पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे भाई, पहना देंगे। अब उनको आटा भी चाहिए, उनके पास बिजली भी नहीं है। हमें मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।’
- पीएम ने कहा कि देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता है। आप अपने मोहल्ले में भी ढीला-ढाला पुलिसवाला या टीचर पसंद करते हैं क्या? पुलिस और टीचर भी मजबूत चाहिए या नहीं? तो देश में पीएम भी मजबूत होना चाहिए या नहीं? देश को कमजोर पीएम चला सकता है क्या?
- पीएम ने कहा कि कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है। कोई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है। ये लेफ्ट वाले तो भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे इंडी गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ किसी से सुपारी ले ली है।
- पीएम ने कहा कि ये स्वार्थी लोग क्या राष्ट्र रक्षा के लिए कड़े फैसले ले सकते हैं क्या? ऐसे दल जिनके अंदर का कोई ठिकाना नहीं, वो भारत को मजबूत बना सकते हैं क्या? वो तो मजबूर बनाकर छोड़ेंगे। साथियों मोदी, पूर्वी भारत (बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा) के राज्यों को विकसित भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानता है। इसलिए मैं विकसित बिहार, विकसित भारत के मंत्र पर काम कर रहा हूं।
- पीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर और बिहार ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म दशकों तक सहा है। पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला-पोसा और आप के खिलाफ इस्तेमाल भी किया। अपराध और नक्सलवाद की वजह से बिहार में उद्योग धंधे चौपट हो गए। आप को वो दिन याद है ना, जब शाम होते ही घर में छिपना पड़ता था। बाहर निकलना बंद हो जाता था।
- पीएम ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन भारत को बांटने में ही जुटा है। आपको पता है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने क्या किया। रातों रात वहां जितनी भी मुस्लिम जातियां हैं, सबके सब मुसलमानों को एक रात में ऑर्डर निकालकर ओबीसी बना दिया। इससे ओबीसी को जो आरक्षण मिला था, उसमें उन्होंने डाका डाला। पहले वाले ओबीसी के पास कुछ बचा ही नहीं। क्या ये मॉडल हम बिहार में लागू होने देंगे क्या?
- पीएम ने कहा कि बिहार में जो चारा वाले हैं, उन्होंने और भी खतरनाक बात कही है। वो कहते हैं कि दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े, आदिवासियों को जो आरक्षण मिलता है, वो उनसे लेकर पूरा का पूरा मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये देश ऐसी कोई हरकत नहीं चलने देगा।
- पीएम ने कहा कि जो इनका आरक्षण लूटना चाहते हैं, ये मोदी है, जान की बाजी लगा दूंगा। ना संविधान को हाथ लगाने दूंगा, ना ही आरक्षण छिनने दूंगा। मोदी किसी को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने देगा। ये मोदी की गारंटी है। पीएम ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता बिहार के युवाओं के सपनों को पूरा करना है। यहां नीतीश जी के नेतृत्व में लाखों सरकारी नौकरियां बिहार सरकार और एनडीए सरकार ने दी हैं। केंद्र सरकार ने भी रोजगार मेलों के जरिए लाखों भर्तियों की योजना को निकाला और सुधार किया। एक साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करने की ताकत पैदा की है।