Uttarpradesh || Uttrakhand

You can also take advantage of these schemes run by the government. – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

सत्यम कुमार/भागलपुर. सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. आप भी इस योजना का लाभ उठाकर आसानी से रोजगार कर सकते हैं. उद्यान विभाग में कई तरह की योजना संचालित की जा रही है. इसमें मशरूम, आम, लीची, कटहल, गेंदा फूल और प्याज के भंडारण के लिए योजना संचालित की जा रही है. इसमें सरकार के द्वारा अनुदान राशि भी दी जा रही है. किसी योजना में 50 प्रतिशत तो किसी में 40 प्रतिशत का अनुदान राशि दी जा रही है. मशरूम सम्बन्धित योजना, फल सम्बधित योजना, फूल सम्बन्धित योजना, भंडारण संरचना से सम्बंधित योजना, एकीकृत उद्यान विकास योजना, मधुमक्खी पालन योजना इन योजनाओं का लाभ उठाकर खुद के रोजगार का निर्माण कर सकते हैं.

जब इसको लेकर उद्यान पदाधिकारी अभय मंडल से बात की गई तो उन्होंने लोकल 19 को बताया कि भागलपुर में कई तरह की कृषि होती है. सरकार किसानों को सहयोग के तौर पर योजना के माध्यम से लाभ भी पहुंचा रही है. इसी कड़ी में आप बागवानी में गेंदा फूल, आम, लीची का बगान लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि गेंदा फूल क्लस्टर बना कर उगा सकते हैं. जिससे विभाग को भी आसानी होगी व उसको बेचने के लिए भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- घर में लगाएं ये पौधे, दवाइयों का है भंडार, आसपास नहीं भटकेगी बीमारी, किडनी, कैंसर, जोड़ों के दर्द में रामबाण

प्याज के भंडारण के लिए भी मिल रहा लाभ
वहीं, अभय मंडल ने बताया कि इसके साथ ही उद्यान विभाग अब प्याज के भंडारण के लिए भी लाभ दे रहा है. ऐसे में आप इसका लाभ ले सकते हैं. इसमें 70 प्रतिशत तक अनुदान राशि मिलेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए हॉर्टिकल्चर विभाग के बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए जमीन की रसीद, किसान कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता होना आवश्यक होगा. ऑनलाइन कर इस योजना का लाभ आप आसानी से ले सकते हैं.

Tags: Agriculture, Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Scheme

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?