Uttarpradesh || Uttrakhand

तुषार मर्डर केसः लिव इन रिलेशनशिप, अमन को ‘तमन्ना’ की चाहत…फिर जो हुआ रूह कंपा देगा

Share this post

Spread the love

चंडीगढ़. चंडीगढ़ से सटे मोहाली के खरड़ में हरियाणा के युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. युवक तुषार की हत्या के आरोपी युवक और युवती को नयागांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लिव इन रिलेशनशिप और प्रेम संबंधों से जुड़ा यह मामला है,जिसमें तुषार की हत्या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के जींद का रहने वाला तुषार खरड़ में दर्पण सिटी में किराये के घर में रहता था. यहां पर जींद की युवती तमन्ना उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी. लेकिन तमन्ना की दोस्ती अमन के साथ भी थी.

जांच में सामने आया है कि सिर पर सिलिंडर से वार कर तमन्ना और तुषार के साथी अमन ने हत्या की वारदात की है. आरोपी अमन मोहाली के सेक्टर-79 का रहने वाला है और हरियाणा में ओपन यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई कर रहा है. मृतक के परिवार को मामले की सूचना दे दी गई है. शव को खरड़ के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ है.

रविवार सुबह 21 वर्षीय एक युवक की घर में लाश मिली थी. तुषार खरड़ में कैफे चलाता था. पड़ोसियों ने पीसीआर को सूचना दी कि खरड़ स्थित अपने घर में एक व्यक्ति अपने बिस्तर पर घायल अवस्था में पड़ा है.

दरअसल, युवती तमन्ना और अमन नाम के उनके ही दोस्त ने पहले इकट्ठे खाना खाया तुषार के ही घर पर और उसके बाद शराब पी और सुबह करीब 5:00 बजे उसकी हत्या कर दी और फिर फरार हो गए थे.

मोहाली के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस करण सिंह ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया कि नयागांव के पास से दोनो को काबू किया है. आरोपी अमन ने पूछताछ में बताया है कि दो चीजों को लेकर उनके बीच टकराव चल रहा था. एक तो पैसों का लेनदेन था और दूसरा युवती. क्योंकि अमन भी युक्ति के साथ संपर्क में था और तुषार भी युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था.

Tags: Big crime, Chandigarh Police, Jind news, Mohali

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?