दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. लंबे समय के बाद वृषभ राशि में दो गृह प्रवेश कर त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा हैं. जिसके कारण तीन राशियों को शुभ फल मिलने वाला है. इन लोगों को धन लाभ के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने लोकल18 को बताया कि गुरु, सूर्य और शुक्र की युति बनने सेइन राशियों के जातकों के अच्छे दिन आने वाले हैं.
सूर्य ग्रहों के राजा है. इसके साथ ही गुरु ग्रहों के गुरु माने जाते हैं. इस समय सूर्य और शुक्र दोनों मेष राशि में विराजमान है. वहीं, गुरु वृषभ राशि में बैठा है. वृषभ राशि में दो गृह प्रवेश कर गुरु के साथ त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. जो लंबे समय बाद इन राशियों में बनने जा रहा है. लगभग 14 मई को सूर्य और 19 मई को शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. यह यदि बेहद शुभ मानी जा रही है. तो आईए जानते हैं कि वह कौन सी लकी राशियां है. जिनकी किस्मत पलटने वाली है.
इन तीन राशियों को होगा लाभ
1. वृश्चिक राशि:- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य शुक्र और गुरु की युति से त्रिग्रही योग लाभकारी साबित होगा. इस राशि के व्यक्ति को अपनी इनकम बढ़ाने के कई नए सोर्स नजर आएंगे. इसके साथ ही इस महीने इनको हर काम में सफलता मिलने के योग हैं. साथ ही कैरियर लाइफ में कुछ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं और लाइफ पार्टनर या लवर के साथ काफी अच्छा समय इनका गुजरने वाला है.
2. वृषभ राशि:- इस राशि के व्यक्ति के लिए यह त्रिग्रही योग बेहद फायदेमंद होने जा रहा है. ग्रहों की चाल बदलने से इस राशि के जातकों का मन धार्मिक कार्यों में लगेगा. इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति स्टेबल रहेगी. इन्हें अधिक खर्च करने से खुद को रोकना होगा. इसके अलावा इनकी लव लाइफ काफी ज्यादा रोमांटिक होने वाली है. साथ ही मुश्किल घड़ी में उनके अपने घर परिवार का इनका भरपूर साथ मिलेगा.
3. मकर राशि:- इस राशि के जातकों के लिए यह योग लाभदायक होने वाला है. इस राशि के व्यक्ति को हर काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की योग बन रहे हैं. इस वक्त यह लोग काफी पॉजिटिव फील करेंगे. साथ ही इनका समय बच्चों के साथ अच्छा गुजरेगा और धार्मिक गतिविधियों में इनका मन लगा रहेगा. साथ ही इनके स्वास्थ्य में भी सुधार रहेगा.
Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 14:34 IST