Uttarpradesh || Uttrakhand

‘पब्लिक है सब जानती है’, छपरा में बोले पीएम मोदी- घोटाले करके भरते थे तिजोरियां और कहते थे हमारे पास जादू की छड़ी है क्या?

Share this post

Spread the love

पटना/सारण. बिहार के हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारण पहुंचे. छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले भोजपुरी भाषा में छपरा के लोगों को नमन किया और बाबा हरिहरनाथ और आमी मंदिर को प्रणाम किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की साख और धाक दोनों है. हमने चन्द्रमा पर तिरंगा फहराया है. चन्द्रमा पर भी शिवशक्ति नाम रख दिया. आपकी दी हुई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभा रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के विकास के सामने कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है. आरजेडी-कांग्रेस के लोग लोगों को बुड़बक समझती है. यह पब्लिक है सब जानती है. कांग्रेस सरकार ने इतने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया. गरीब और गरीब होता जा रहा था, देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या. ये घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन गरीब का पेट भरने की चिंता उन्हें नहीं थी. हमारी सरकार ने 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन दिया. मोदी की गारंटी है कि गरीबों को घर मिला. अगर किसी गरीब के पास घर न हो तो बताइए. घर में शौचालय, नहीं हो तो भी बताइये. गैस कनेक्शन नहीं हो तो डिटेल भेजिए. मेरे लिए जनता ही मोदी है. अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाएंगे.

'पब्लिक है सब जानती है', छपरा में बोले पीएम मोदी- घोटाले करके भरते थे तिजोरियां और कहते थे हमारे पास जादू की छड़ी है क्या?

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप अपने परिवारजनों की बीमारी की चिंता मत कीजिए. दिल्ली में उनका बेटा बैठा है. पीएम ने कहा कि अपने काम पर वोट मांगे. बिहार में जंगलराज लाने वालों के रिपोर्ट कार्ड में अपराध और घोटाले हुए हैं. पीएम मोदी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर अपने बुजुर्गों से पूछे कि जंगलराज में कैसे हालात थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने योजना बनाई कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 5 साल में 5 प्रधानमंत्री होंगे. आप ही बताइये ऐसे में देश का भला होगा क्या?

‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे…’ मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस तुष्टिकरण के रास्ते पर है. पूरा आरक्षण मुसलमानों को देने की बात कर आरजेडी पिछड़ों की दुश्मन बन गयी है. मोदी दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की लूट नहीं होने देगा. समाज के अन्य वर्गों के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देंगे. कांग्रेस और आरजेडी तुष्टिकरण की गुलाम है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस कहती है कि आपकी संपत्ति पर मुस्लिमों का हक है. विरासत कर के सामने मोदी चट्टान बन कर खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी सुख-दुख के साथी हैं. ज्यादा से ज्यादा मतदान कीजिए. पहले मतदान फिर जलपान. वहीं पीएम मोदी ने लोगों को टास्क देते हुए कहा कि घर-घर जाकर लोगो से बोलिए. पीएम मोदी ने बोला है जय श्रीराम.

Tags: Bihar News, Narendra modi, Saran News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?