बाराबंकी/रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दिनों लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बाराबंकी और रायबरेली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत का दावा करते हुए कहा कि ‘‘हमारे आराध्य प्रभु श्री राम भी यही चाहते हैं कि उनका परम भक्त एक बार फिर देश की सत्ता संभाले’’। योगी ने बाराबंकी संसदीय क्षेत्र के हैदरगढ़ और रायबरेली संसदीय क्षेत्र के सरैनी में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।
मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है
सरैनी में भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव जिताने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘‘राहुल गांधी वोट मांगते हैं रायबरेली से और उनको समर्थन पाकिस्तान से मिलता है।’’ इसके पहले हैदरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”चौथे चरण के मतदान के साथ ही मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है।” सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिना चेहरा और जाति देखे सबको विकास की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे आराध्य प्रभु श्री राम भी यही चाहते हैं कि उनका परम भक्त एक बार फिर देश की सत्ता संभाले।”
सपा-कांग्रेस का इतिहास घोटालों का रहा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश में तीसरे चरण में चली मोदी लहर अब चौथे चरण में सुनामी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का स्वर पूरे देश में गूंज रहा है। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका इतिहास घोटालों का रहा है। सीएम योगी ने कहा कि ये लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं मगर सच्चाई यही है कि इनके समय लोग भूख से मरते थे, किसान आत्महत्या करता था और नौजवान पलायन करता था। उन्होंने कहा कि ‘‘मगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 10 साल मे जो परिवर्तन देखने को मिला है, हम सब उसके साक्षी हैं। पिछले चार साल से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है।’’
पाकिस्तान और रामद्रोहियों के स्वर एक जैसे
रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘‘दो ही लोग मोदी जी का विरोध कर रहे हैं या तो रामद्रोही या पाकिस्तान।” उन्होंने कहा कि ”पाकिस्तान और रामद्रोहियों के स्वर एक जैसे हो गए हैं। पुलवामा में जवान शहीद हुए, उस घटना का पाकिस्तान का एक मंत्री समर्थन कर रहा था। उस समय आतंकी घटना का समर्थन करने वाला पाकिस्तान का मंत्री आज कांग्रेस के रायबरेली के प्रत्याशी (राहुल गांधी) के समर्थन में बयानबाजी करता है।” सीएम योगी ने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी के पाकिस्तान से क्या संबंध हैं, मैं नहीं समझ पाया।”
कांग्रेस ने 65 वर्षों में क्या किया
उन्होंने कहा कि ”रहेंगे (राहुल गांधी) हिंदुस्तान में, वोट मांगेंगे रायबरेली में और उनको समर्थन पाकिस्तान से मिलता है।” सीएम योगी ने लोगों से कहा कि ‘‘जिसको समर्थन पाकिस्तान से मिलता है, रायबरेली उसका समर्थन करेगी क्या।’’ उन्होंने प्रियंका गांधी वाद्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का बयान पढ़ रहा था कि मोदी जी बताएं कि 10 वर्ष में रायबरेली में क्या किया। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं पूछना चाहूंगा कि कांग्रेस ने 65 वर्षों में क्या किया।” बता दें कि बाराबंकी और रायबरेली में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। (इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें-
Video: चुनावी रैली के लिए सारण पहुंचे PM मोदी को देख भावुक हुई महिला, पीएम से कही ये बात
Exclusive: क्या सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी है BJP? पीएम मोदी ने दिया जवाब