गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने एक पुरुष और दो महिला नक्सिलयों के शव बरामद कर लिए हैं। गढ़चिरौली महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। यहां लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान हो चुका है। सुरक्षाबलों ने गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन गन, एक इंसास राइफल बरामद की है।
मुढभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान पेरिमिली दलम के प्रभारी कमांडर वासु के रूप में हुई है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद नक्सिलियों के हथियारों के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया है।