Uttarpradesh || Uttrakhand

 ग्लोबल ब्यूटी कांटेस्ट के नाम पर ठगी, ऐसे बनाया महिलाओं को अपना शिकार, जानें मामला

Share this post

Spread the love

मुजफ्फरपुर : आज के समय में ठगी करने वालों की कोई कमी नहीं है, जालसाज नजर के नीचे से ठगी करके चले जाते है और सामने वाले को खबर तक नहीं होती लेकिन जब बाद में पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है. कुछ ऐसी ही घटना मुजफ्फरपुर के कुछ ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाओं के साथ हो गई, आपको बता दे आज कल ब्यूटी कॉन्टेस्ट, फैशन कॉन्टेस्ट आए दिन होते रहते है.

इसी का फायदा उठा कर एक जालसाज मुजफ्फरपुर के नई बाजार की रहने वाली पूजा उप्पल जो एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. उनके पास पहुंच कर उनसे और उनके संपर्क की महिलाओं से लगभग लाख रुपये की ठगी कर ली.

पूजा ने लोकल 18 को बताया कि पार्लर पर एक व्यक्ति पहुंचा. उसने अपना परिचय सीवान निवासी अंशु कुमार सिंह के रूप में दिया. उसने बताया की उनकी कंपनी ड्रीम ऑफ यूज शेरपुर स्थित एक होटल में 8 मई 2024 काे ग्लोबल ब्यूटी कांटेस्ट करेगी. इसमें 40 फीमेल मेकअप आर्टिस्ट भाग लेंगी, जिनमें तीन विनर होंगे। उन्हे मलेशिया भेजा जाएगा और साथ में 5 लाख का इनाम दिया जाएगा और रहने खाने का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी. जालसाज ने पूजा से आगे कहा की मुंबई के ब्यूटी बैनर से तीन जज आयेंगी और वह तीन जज पारुल गर्ग, शाहनाज हुसैन और मलेशिया से शैली आएंगी और पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट को यही तीनों जज जजेस करेंगी.

उसने पूजा से सिक्योरिटी मनी के नाम पर भी 2 हजार रुपए भी मांगे और बोला यह रिफंड कर दिया जाएगा. उसकी बातों में आकर पूजा ने 2 हजार रुपए दे दिया. फिर आरोपी ने पार्लर में मेकअप ट्रॉली मंगवाने के नाम पर 17 हजार 380 रुपए ले लिया. तय समय के बाद भी ट्रॉली नहीं मिलने पर फाेन से संपर्क किया, तो बोला कि ऑर्डर भगवानपुर में है. इसके बाद से आरोपी का नंबर स्विच्ड ऑफ बताने लगा. होटल में पता किया तो बताया गया कि वह पहले ही जा चुका था. पूजा ने इस पूरे मामले की जानकारी नगर थाने में दी है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?